बागेश्वर- महिला समूह द्वारा निर्मित एलईडी लड़ियों से घरों को रोशन करने की अपील
बागेश्वर 04 नवम्बर, 2020। 21वें राज्य स्थापना दिवस की 20वीं वर्षगाठ समारोह के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों के निर्धारण के संबंध में जिलाधिकारी विनीत कुमार की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में बैठक आयोजित की गयी। इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत बसंती देव, विधायक बागेश्वर चंदन राम दास, अध्यक्ष नगर पालिका सुरेश खेतवाल, ब्लॉक प्रमुख बागेश्वर पुष्पा देवी, गरूड हेमा बिष्ट सहित वरिष्ठ नागरिक एवं जिला स्तरीय अधिकारी मौजूद रहे।
बैठक में जिलाधिकारी विनीत कुमार ने कहा कि राज्य स्थापना दिवस के 20वीं वर्षगाठ के अवसर पर आयोजित होने वाले कार्यक्रमों को कोरोना संक्रमण के दृष्टिगत व शासन द्वारा जारी गाइलाइन के अनुसार सादगी के साथ आयोजित कियें जायेंगे। बैठक में जिलाधिकारी ने कहा कि इस अवसर पर जनपद के सभी सरकारी एवं गैर सरकारी भवनों को दिनांक 08 नवम्बर से 11 नवम्बर, 2020 तक प्रकाशमान किया जायेगा। इस संबंध में उन्होंने अधिशासी अभियन्ता विद्युत को इस अवधि में विद्युत आपूर्ति सुचारू बनाये रखने के निर्देश दिये। दिनांक 09 नवम्बर को प्रात: 9.30 बजे थाना कोतवाली के समीप शहीद स्मारक पर शहीदो को श्रद्धांजलि कार्यक्रम आयोजित किया जायेगा। जिसके लिए उन्होने नगर पालिका को शहीद स्मारक में साफ-सफाई व्यवस्था सुचारू करने के निर्देश दियें गये। बैठक में निर्णय लिया गया कि राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर पुलिस लाईन में परेड कार्यक्रम का भी आयोजन किया जाय। उन्होने कहा कि राज्य स्थापना दिवस के अवसर पर जिन विभागों के योजनाओं का लोकार्पण एवं शिलान्यास किया जाना है वे अपनी संपूर्ण योजनाओं का विवरण मुख्य विकास अधिकारी को उपलब्ध करा दे। इसके साथ ही 09 नवम्बर को कोरोना संक्रमण के रोकथाम एवं बचाव के लिए जागरूकता रैली का भी अयोजन किया जायेगा। इसके साथ ही निर्णय लिया गया कि इस दिन जनपद में विशेष सफार्इ अभियान कार्यक्रम भी आयोजित किया जायेगा, जिसके लिए नगर क्षेत्र में नगर पालिका एवं ग्रामीण क्षेत्रों में जिला पंचायत एवं पंचायती राज विभाग के लिए आवश्यक व्यवस्थायें करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही शिक्षा विभाग को छात्र-छात्राओं के माध्यम से आनलाइन/आफलाइन निबंध, भाषण, क्विज, कविता तथा चित्रकला आदि प्रतियोगिता कराने के निर्देश दिये। बैठक में यह भी तय किया गया कि राज्य आंदोलन में सक्रिय भागीदारी निभाने वाले राज्य आंदोलनकारियों एवं कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारियों एवं कर्मचारियों को भी सम्मानित किया जायेगा। इसके लिए उन्होने मुख्य विकास अधिकारी की अध्यक्षता में कमेटी गठित करते हुए उत्कृष्ट कार्य करने वाले अधिकारी/कर्मचारियों की सूची तैयार करने के निर्देश दियें।

इस अवसर पर जिलाधिकारी ने सभी जनप्रतिनिधियों, अधिकारियों एवं आमजनमानस से अपेक्षा की कि राज्य स्थापना दिवस एवं दीपावली पर्व पर अपने घरों को प्रकाशमान करने के लिए जो लडियां एवं एलईडी बल्ब का उपयोग करते है उन्हें वे जनपद की महिला समूहों द्वारा बेहतर ढंग व उचित दामों पर बनायी जा रही एलईडी बल्ब, लडी तथा डेकोरेट सामाग्री को इन समूहों के माध्यम से सरस सेंटर बागेश्वर से ही खरीदने की अपील की।
बैठक में पुलिस अधीक्षक मणीकांत मिश्रा, अपर जिलाधिकारी हेमन्त कुमार वर्मा, उपजिलाधिकारी, बागेश्वर राकेश चन्द्र तिवारी, काण्डा योगेन्द्र सिंह, अपर परियोजना निदेशक शिल्पी पन्त, मुख्य शिक्षा अधिकारी पदमेन्द्र सकलानी, मुख्य कृषि अधिकारी वी0पी0मौर्या, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 एन0एस0टोलिया, जिला समाज कल्याण अधिकारी बी0सी0जोशी, अधि0अधि0 नगर पालिका बागेश्वर राजदेव जायसी, रणजीत सिंह बोरा, गोविन्द सिंह भण्डारी, दिलीप खेतवाल, इन्द्र सिंह परिहार सहित समस्त जनपद स्तरीय अधिकारी मौजूद थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें