बागेश्वर- बारात का वाहन खाई में गिरा , दो लोगों की मौत ,छह घायल
:-बारात के साथ लौट रहे छोल्यारों की गाड़ी 200 मीटर गहरी खाई में गिरी , 2 की मौत- 6 घायल
बागेश्वर। उत्तराखंड के बागेश्वर में दर्दनाक हादसा ,दो लोगों की मौत छह घायल।
बागेश्वर जिले में कांडा के पास बृहस्पतिवार रात्रि बारात से लौट रहे वाहन के साथ बड़ा हादसा हो गया। यहां जेठाई गांव के पास बारात के साथ चल रहे छोल्यारों की गाड़ी खाई में गिर गई। हादसे में वाहन चालक सहित दो लोगों की मौत हो गई जबकि 6 लोग घायल हो गए। चार गंभीर घायलों को जिला अस्पताल बागेश्वर भेजा गया है। दो का उपचार सीएचसी कांडा में चल रहा है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक बृहस्पतिवार को बंगचूडी से एक बारात सनगाढ गयी थी। रात्रि में बारात वापस लौट रही थी। इस दौरान छोलियारों का वाहन यूके 02-टीए-0878 रात्रि करीब 9:30 बजे जेठाई गंगनाथ मन्दिर के पास अनियंत्रित होकर करीब 200 मीटर गहरी खाई में जा गिरा। हादसे में 17 वर्षीय गोकुल नाम के युवक ने मौके पर ही दम तोड़ दिया जबकि वाहन चालक ग्राम बंगचूडी निवासी महेश सिंह की चिकित्सालय पहुँचते ही मौत हुई। हादसे में नवीन राम, भगवान सिंह, पंकज कुमार, भूपेश राम, मुकेश बोरा व चंचल राम घायल हुए हैं। मुकेश व चंचल का उपचार सीएचसी कांडा में चल रहा है। अन्य चार को जिला अस्पताल बागेश्वर भेजा गया है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें