बागेश्वर- प्रभारी सचिव ने जनपद में संचालित विभिन्न विकास योजनाओं की गहन समीक्षा
बागेश्वर 24 नवम्बर। दो दिवसीय जनपद भ्रमण पर पहुंचे प्रभारी सचिव बी0एस0 मनराल ने आज जिला कार्यालय में जनपद में संचालित हो रहे विकास कार्यों जिसमें जिला योजना, राज्य सैक्टर, केन्द्र पोषित तथा बाह्य सहायतित योजना तथा मुख्यमंत्री घोषणा, स्वरोजगार योजना व विभिन्न न्यायालय में लम्बित वादों के संबंध में संबंधित अधिकारियों के साथ गहन समीक्षा करते हुए में जानकारी ली।
बैठक की समीक्षा करते हुए प्रभारी सचिव ने कहा कि वर्तमान समय में कोरोना संक्रमण के कारण विकास कार्यो की गति धीमी हुई है लिहाजा सभी अधिकारी पूर्ण मनोबल के साथ लंबित निर्माण कार्यो को गति देते हुए उन्हें धरातल पर उतारना सुनिश्चित करें, ताकि आमजनमानस को सरकार द्वारा संचातिल जल कल्याणकारी योजनाओ का लाभ उपलब्ध हो सके। उन्होने कहा कि विकास कार्यो के लिए शासन द्वारा विभिन्न योजनाओं में धनराशि अवमुक्त की गयी है जिसे अवमुक्त धनराशि के सापेक्ष धनराशि का शत प्रतिशत व्यय करते हुए विकास कार्यो को पूर्ण करना सुनिश्चित करें। उन्होने निर्देश दियें कि जिला योजना, राज्य सैक्टर, केन्द्र पोषित तथा बाह्य सहायतित योजना के तहत अवमुक्त धनराशि के सापेक्ष जिन योजनाओं में धनराशि व्यय नहीं हुई है उन्हें सभी अधिकारी शीर्ष प्राथमिकता के साथ व्यय करना सुनिश्चित करें। उन्होंने कहा कि विकास कार्यों में किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही न बरती जाय, इसमें सभी अधिकारी गम्भीरता व आपसी समन्वयय के साथ कार्य करना सुनिश्चित करें।

उन्होंने मुख्यमंत्री घोषणाओं की समीक्षा करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री घोषणाओं को प्राथमिकता के आधार पर पूर्ण करना सुनिश्चित करें इसमें जनप्रतिनिधियों से भी समन्वय करते हुए कार्ययोजना को धरातल पर उतारना सुनिश्चित करे। उन्होने कहा कि जिन योजनाओं को पूर्ण करने में कोई समस्या हो रही है तथा शासन स्तर पर लंबित ऐसे प्रकरणों पर शासन से पत्राचार भी सुनिश्चित किया जाय ताकि लम्बित योजनाओं को शीघ्रता से कार्यवाही सुनिश्चित की जा सकें। उन्होने सेवा के अधिकार के तहत प्राप्त आवेदन पत्रों को निश्चित समय सीमा के अंतर्गत अनिवार्य रूप से निस्तारण करने के निर्देश दियें। समीक्षा बैठक के दौरान जिलाधिकारी विनीत कुमार ने प्रभारी सचिव को अवगत कराया कि जिला योजना के अन्तर्गत जनपद को शासन द्वारा अवमुक्त धनराशि के सापेक्ष 80 प्रतिशत धनराशि व्यय की गयी है। तथा शेष धनराशि शीघ्र ही विभागों को अवमुक्त की जायेगी। राज्य सैक्टर के अन्तर्गत अवमुक्त धनराशि के सापेक्ष 75.54 प्रतिशत व्यय की जा चुकी है, अवशेष धनराशि व्यय करने की कार्यवाही गतिमान है। केन्द्र पोषित योजना के अन्तर्गत अवमुक्त धनराशि के सापेक्ष 85.78 प्रतिशत की धनराशि व्यय की जा चुकी है इसी प्रकार बाह्य सहायतित योजना के अन्तर्गत अवमुक्त धनराशि के सापेक्ष 89.78 प्रतिशत धनराशि व्यय की जा चुकी है, शेष योजनाओं पर व्यय की कार्यवाही गतिमान है। जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि मा0 मुख्यमंत्री की घोषणाओं में जनपद में 58 घोषणायें की गयी है, जिसमें 30 घोषणायें पूर्ण की जा चुकी है तथा शेष 28 घोषणायें अपूर्ण है जिसमें कई घोषणायें शासन स्तर पर लम्बित है। समीक्षा बैठक के पश्चात प्रभारी सचिव द्वारा तहसील बागेश्वर का निरीक्षण कर तहसील स्तर पर विभिन्न लंबित वादों के बारे में भी जानकारी प्राप्त करते हुए लंबित वादों को त्वरित गति से निराकरण करने के निर्देश दिये। इसके साथ ही प्रभारी सचिव द्वारा जनपद में संचालित रोजगारपरक योजनाओं जिसमें धुनाई निवासी दिवाकर नेगी द्वारा नदीगांव में मत्स्य पालन हेतु बनाये गये तालाब तथा स्टेशन रोड पर बन रहे पार्किंग स्थल का भी स्थलीय निरीक्षण किया। इस दौरान मत्स्य पालन के संबंध में दिवाकर नेगी से जानकारी ली, जिस पर नेगी ने बताया कि मत्स्य विभाग द्वारा उन्हें 90 हजार की सब्सिटी उपलब्ध करायी गयी है तथा 1.5 लाख की धनराशि उनके द्वारा व्यय की गयी है तथा उनके द्वारा माह सिंतबर, 2020 से अब तक 2.5 कुंतल मछली विक्रय की जा चुकी है जिससे उन्हें लगभग 75 हजार की आय प्राप्त हुर्इ है। इस पर प्रभारी सचिव ने संबंधित अधिकारी को निर्देश दियें कि मत्स्य हेतु क्षेत्र के और बेरोजगार युवाओं को मत्स्य पालन व्यवसाय के लिए प्रोत्साहित करें। स्टेशन रोड पर बन रहें पार्किंग स्थल का निरीक्षण कर संबंधित अधिकारियों से जानकारी प्राप्त की जिस पर अधि0अधि0 नगर पालिका ने बताया कि अवस्थापना विकास के अंतर्गत पार्किंग स्थल का निर्माण किया जा रहा हैं तथा 2 करोड 12 लाख की लागत से दो मंजिला बनाया जाना हैं। जिसमें शासन द्वारा 50 लाख की धनराशि उपलब्ध करायी गयी है। जिस पर प्रभारी सचिव ने शेष धनराशि अवमुक्त कराने के लिए मुख्य विकास अधिकारी को शासन स्तर पर पत्र प्रेषित करने के निर्देश दियें।
समीक्षा बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डी0डी0 पंत, अपर जिलाधिकारी हेमंत कुमार वर्मा, प्रभागीय वनाधिकारी बलवंत सिंह शाही, जिला विकास अधिकारी के0एन0तिवारी, उप जिलाधिकारी बागेश्वर राकेश चन्द्र तिवारी, परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, अधि0अभि0 विद्युत भाष्कर पाण्डेय, ग्रामीण निर्माण विभाग रमेश चन्द्रा, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 उदय शंकर, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 वी0के0सैक्सेना, मुख्य शिक्षा अधिकारी पदमेंद्र सकलानी, महाप्रबन्धक उद्योग जी0पी0 दुर्गापाल, अधि0अधि0 नगर पालिका बागेश्वर राजदेव जायसी, तहसीलदार नवाजिश खलीक सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें