बागेश्वर/नैनीताल:- ट्रक व कार खाई में गिरने से दो की मौत ,एक घायल
:-बागेश्वर में ट्रक खाई में गिरा एक की मौत ,एक घायल
:-भीमताल में कार खाई में गिरी ,चालक की मौत
बागेश्वर/नैनीताल:- उत्तराखंड के पर्वतीय जनपदों में आए दिन सड़क हादसे हो रहे हैं।
मंगलवार को बागेश्वर व नैनीताल जनपद में अलग-अलग हादसों में दो लोगों की मौत हो गई तथा 1 घायल हो गया।
मंगलवार की सुबह बागेश्वर में पौडी बैंड के पास एक ट्रक अनियंत्रित होकर खाई में गिर गया। ट्रक में 2 लोग सवार थे। इस हादसे में सागर कोरंगा पुत्र हयात सिंह कोरंगा उम्र 22 वर्ष की मौके पर ही मौत हो गई जबकि गोविंद सिंह पुत्र मोहन सिंह उम्र 47 वर्ष निवासी कपकोट बागेश्वर घायल हो गए। घायल को 108 एंबुलेंस की सहायता से अस्पताल में भर्ती किया गया है।
इधर भीमताल क्षेत्र में वन विभाग की कार अनियंत्रित होकर 300 मीटर गहरी खाई में गिर गई जिसमें कार चालक तारा दत्त सुयाल (43) पुत्र रामदत्त की मौत हो गई । बताया जा रहा है वाहन मय चालक प्राथमिक स्वास्थ्य केन्द्र ओखलकांडा में कोविड-19 डयूटी पर तैनात था।
मृतक तारा दत्त सुयाल ओखलकांडा के रहने वाले थे वह पिछले लंबे समय से वन विभाग में चालक पद पर तैनात थे।

मृतक के चार छोटे-छोटे बच्चे हैं घटना से परिवार जनों में कोहराम मचा हुआ है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें