बागेश्वर:-नशा मुक्त अभियान ,डेढ़ लाख की चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार
1 किलो 567 ग्राम चरस के साथ तस्कर गिरफ्तार , बोलेरो वाहन सीज
बागेश्वर। पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के दिशा निर्देशन में जनपद में चलाए जा रहे नशा मुक्त बागेश्वर अभियान को एक और सफलता मिली।
जिले के कपकोट थाना क्षेत्र में पुलिस ने शुक्रवार को डेढ़ किलो से अधिक चरस बरामद की और बरामद चरस की अनुमानित कीमत एक लाख पचास हजार रूपये से अधिक आंकी गयी है।
पुलिस ने एक व्यक्ति को वाहन सहित गिरफ्तार किया है।
पुलिस टीम ने शुक्रवार को जांच के दौरान कपकोट-बागेश्वर मार्ग पर गडेरा तिराहे के निकट एक व्यक्ति के कब्जे से एक किलो 567 ग्राम अवैध चरस बरामद की। बरामद चरस की अनुमानित कीमत एक लाख छप्पन हजार सात सौ रूपये आंकी गयी है।
इस सिलसिले में एक आरोपी खीमपाल सिंह (30) को एक बोलेरो मैक्स वाहन सहित गिरफ्तार कर लिया गया है जो कपकोट थाना क्षेत्र अंतर्गत बोरबलरा गांव का निवासी है।
पुलिस द्वारा आरोपी के आपराधिक इतिहास के सम्बंध में भी जानकारी हासिल की जा रही है। तथा आरोपी केे विरुद्ध एनडीपीएस अधिनियम केेेे तहत मामला पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है । बताते चलें कि नशा मुक्त बागेश्वर अभियान के तहत पिछले 3 माह के भीतर पुलिस द्वारा अब तक भारी मात्रा में चरस.,स्मैक समेत तमाम मादक पदार्थों की बरामदगी के साथ ही दर्जनों नशे के सौदागरों को सलाखों के पीछे पहुंचाया जा चुका है। पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने जिले को नशा मुक्त बनाने के लिए सभी से सहयोग की अपील की है
टीम में थानाध्यक्ष कपकोट कैलाश सिंह बिष्ट, आरक्षी ललित बोरा,विजय अधिकारी, शंकर सिंह आदि थे । पुलिस द्वारा की गई इस कार्रवाई पर पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने पुलिस टीम को 1000 रुपये नगद पुरस्कार की घोषणा की है ।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें