बागेश्वर- नशा मुक्त अभियान में बड़ी सफलता,साढ़े छह किलो चरस के साथ तस्कर दबोचा
बागेश्वर में साढ़े छह किलो चरस के साथ युवक गिरफ्तार ,
नशा मुक्त बागेश्वर अभियान में अब तक की सबसे बड़ी सफलता
बागेश्वर। उत्तराखंड के बागेश्वर जनपद से बड़ी खबर। पुलिस को नशे के खिलाफ अभियान में मिली अब तक की सबसे बड़ी सफलता ,पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के निर्देशन में नशा मुक्त बागेश्वर अभियान में अब तक की सबसे बड़ी सफलता मिली है।
पुलिस ने यहां 6 किलो 470 ग्राम चरस के साथ एक नशे के सौदागर को दबोचा।
पुलिस का कहना है कि यह नशा मुक्त बागेश्वर अभियान में सबसे बड़ी मात्रा में नशे की बरामदगी और तस्कर का गिरफ्तार होना है।

पुलिस से प्राप्त जानकारी के मुताबिक आरटीओ कार्यालय से लगभग 100 मीटर आगे चेकिंग के दौरान पुलिस ने 24 साल के जगदीश सिंह कोरंगा गांव लिति थाना कपकोट को पकड़ा। चैकिंग के दौरान उसके पास़ 6 किलो 470 ग्राम चरस बरामद की है।
पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा के नेतृत्व में पिछले तीन माह से चलाए जा रहे इस अभियान में अब तक 25 किलो चरस पकड़ी गई है। इस अभियान की सफलता के लिए इस चरस तस्कर को पकड़ने वाली टीम को पुलिस अधीक्षक ने 1000 रुपये नगद पुरस्कार दिया है। पुलिस महा निरीक्षक कुमाऊं परिक्षेत्र की तरफ से 5000 रुपये पुरस्कार देने की घोषणा की गई है। बताया जा रहा है कि युवक पहाड़ से मैदान के इलाके में चरस सप्लाई करता था फिलहाल पुलिस युवक के आपराधिक रिकॉर्ड और उसके सोर्स तलाश रही है। इस दौरान पुलिस अधीक्षक मणिकांत मिश्रा ने कहा कि यह सब जनता के सहयोग से ही संभव हो पा रहा है उनका लक्ष्य बागेश्वर को नशा मुक्त करना है उन्होंने जनता से सहयोग की अपील की है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें