बागेश्वर- डीएम ने कौसानी कलस्टर योजना की समीक्षा , अधिकारियों के कसे पेंच
बागेश्वर 03 जून, 2020। श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन कौसानी कलस्टर योजना के अंतर्गत विभिन्न रेखीय विभागों के द्वारा किये जा रहें विकास कार्यो के संबंध में जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने कलेक्टे्रट सभागार में संबंधित विभागों अधिकारियों के साथ किये जा रहें कार्यो की समीक्षा की।
बैठक की समीक्षा करते हुए जिलाधिकारी ने पाया कि श्यामा प्रसाद मुखर्जी रूर्बन मिशन योजना के तहत रेखीय विभागों को स्वीकृति की गयी धनराशि के सापेक्ष संबंधित विभागों द्वारा धनराशि शत प्रतिशत व्यय न होने पर जिलाधिकारी ने असंतोष व्यक्त करते हुए संबंधित अधिकारियों को निर्देश दियें कि वे तत्काल धनराशि का व्यय करना सुनिश्चित करें इसमें किसी प्रकार की लापरवाही एवं कोताही क्षम्य नहीं की जायेगी, धनराशि व्यय न होने की दशा में संबंधित अधिकारी के विरूद्ध आवश्यक कार्रवाई सुनिश्चित की जायेंगी।
जिलाधिकारी ने मुख्य विकास अधिकारी को भी निर्देश दियें कि जिन विभागों द्वारा धनराशि का व्यय नहीं की गयी हैं उन विभागों के कार्यो की समीक्षा करते हुए तत्काल धनराशि व्यय कराना सुनिश्चित करायें। उन्होंने कहा कि यह भारत सरकार की एक महत्वपूर्ण योजना है जिसके अंतर्गत कौसानी पर्यटन क्षेत्र में कई महत्वपूर्ण विकास कार्य किये जा रहें हैं, जिससे क्षेत्रीय जनता व यहां आने वाले पर्यटको को इसका आवश्यक लाभ प्राप्त होगा।
इसलिए यह जरूरी हैं कि सभी रेखीय विभाग आपसी समन्वय के साथ कार्य करते हुए निर्माणाधीन कार्यो गुणवत्ता के साथ तत्काल पूर्ण करना सुनिश्चित करें।
बैठक में अधि0अभि0 जल संस्थान एम0के0 टम्टा ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि इस योजना के अंतर्गत पेयजल योजनाओं का कार्य किया जा रहा हैं। जिन पर जिलाधिकारी ने उन्हें पेयजल योजनाओं के लिए त्वरित कार्य करने के निर्देश दियें ताकि क्षेत्रीय जनता को शुद्ध पेयजल उपलब्ध हो सकें। स्वास्थ विभाग की समीक्षा के दौरान जिलाधिकारी ने कौसानी क्षेत्र में अब तक जन औषद्यी केंन्द्र न खोले जाने पर मुख्य चिकित्साधिकारी को तत्काल इसके लिए भवन का चिन्हित करने के लिए एक सप्ताह के भीतर आवश्यक कार्यवाही करने के निर्देश दियें।
पर्यटन/आर0डब्ल्यू0डी0 ने अवगत कराया है कि इस योजना के अंतर्गत रैस्टोरेंट, ट्रैंक रूट, व्यू प्वाइंट तैयार किये कियें जा रहें हैं जिसमें 200 मीटर ट्रैंक रूट का कार्य पूर्ण हो चुका हैं तथा 300 मीटर का कार्य अगले 10 दिनों में पूर्ण हो जायेगा, जिस पर जिलाधिकारी ने पर्यटन अधिकारी को निर्देश दियें हैं कि आर0 डब्ल्यू0डी0 द्वारा कियें जा रहें कार्यो का आपसी समन्वय के साथ ठीक तरह से कार्य संपादित कियें जाय। निदेशक आर0सेटी0 ने अवगत कराया है कि इस योजना के तहत कौशल विकास के अंतर्गत प्रशिक्षण कार्य किये जा रहें हैं जिस पर जिलाधिकारी ने ग्राम स्तर व ब्लॉक स्तर पर छोटे-छोटे समूह में प्रशिक्षण कार्यक्रम चलायें जाय।
आजीविका द्वारा अवगत कराया कि आजीविका द्वारा मुर्गी पालन, बकरी पालन, ग्रोथ सेंटर का निर्माण कराया जा रहा हैं जिस पर जिलाधिकारी ने इस योजना के तहत त्वरित गति से कार्य न करने पर कडी नाराजगी व्यक्त करते हुए अवशेष धनराशि को शीघ्रता से व्यय करते हुए अधिक से अधिक लाभार्थियों को लाभान्वित करने के निर्देश दियें।
परियोजना अधिकारी उरेड़ा ने कहा कि उरेड़ा द्वारा क्षेत्र में 200 स्ट्रीट लाईटें लगाई जा रही हैं, जिस पर जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारी को निर्देश दियें कि संबंधित क्षेत्रों में लगायी जा रही स्ट्रीट लार्इटों का जी0आर्इ0एस0 के जरिये मैपिंग किया जाय।
शिक्षा विभाग द्वारा अवगत कराया गया कि शिक्षा के ़क्षेत्र में गुणवत्तायुक्त शिक्षा उपलब्ध कराये जाने के लिए 12 विद्यालयों का चयन किया गया है जिसमें स्मार्ट क्लास, फर्नीचर, वाद्य यंत्र उपलब्ध कराये जा रहें हैं।
जिस पर जिलाधिकारी ने शिक्षा विभाग को निर्देश दियें हैं कि शिक्षा के क्षेत्र में गुणवत्ता युक्त शिक्षा देने के लिए बेहतर ढंग से कार्य करने के निर्देश दियें। लघु डाल बागेश्वर ने अवगत कराया कि विभाग द्वारा लिफ्ट इरीगेशन का कार्य पूर्ण कर लिया गया हैं। अधि0अभि0 लोनिवि ने अवगत कराया कि विभाग द्वारा कौसानी में वाहनो के उचित पार्किग हेतु पार्किग स्थल बनाया जा रहा हैं जिसमें चीड के वृक्ष आने के कारण कार्य प्रारंभ नहीं हो पाया था चूकिं अब इन वृक्षों के पातन की स्वीकृति मिल गयी हैं, जिससे शीघ्र ही कार्य प्रारंभ किया जायेगा, जिस पर जिलाधिकारी ने निर्देश दियें हैं कि पर्यावरण की सुरक्षा के दृष्टिगत उनके द्वारा पातन कियें गयें वृक्षों के स्थान पर आस-पास के क्षेत्रों में नयें वृक्षों का रोपण करने को कहा, ताकि पर्यावरण संतुलित एवं सुरक्षित रह सकें। जिला उद्यान अधिकारी ने अवगत कराया कि विभाग द्वारा मशरूम उत्पादन, पॉलीहाऊस आदि कार्यो में और अधिक तेजी लाने के निर्देश दियें।
बैठक में जिलाधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये है कि उनके द्वारा जो भी निर्माण कार्य एवं अन्य कार्य किये जा रहे है उसके लिए सभी अधिकारी तैयार कियें माइक्रो प्लांन के तहत कार्य करें।
उन्होंने उद्यान, कृषि विभाग एवं सिंचार्इ विभाग के अधिकारियों को निर्देश दियें कि जिन क्षेत्रों में सब्जी उत्पादन की अपार संभावनायें हैं ऐसे क्षेत्रों को चिन्हित करते हुए उनका सर्वेक्षण करें यदि इन क्षेत्रों में सिंचार्इ की समस्या हैं तो उसके लिए बेहतर कार्या योजना तैयार करते हुए गूल, टैंक निर्माण व छोटे-छोटे तालाबों के निर्माण के लिए कार्ययोजना तैयार करें ताकि उन क्षेत्र में पानी की सुविधा उपलब्ध कराते हुए अधिक सब्जी उत्पादन कराया जा सकें जिससे कि एक ओर किसानों को रोजगार से जोडा जा सकेगा वहीं दूसरी ओर उनकी आर्थिकी भी मजबूत होगी इसके लिए उन्होंने सभी अधिकारियों से अपेक्षा की हैं कि वे धरातल पर कार्य करते हुए जनता की हितो एवं भलाई के लिए कार्य करें।
बैठक मे मुख्य विकास अधिकारी डी0 डी0 पंत, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 बी0एस0 रावत, अपर परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, मुख्य कृषि अधिकारी वी.पी.मौर्य, जिला उद्यान अधिकारी आर0के0 सिंह, अधि.अभि जल संस्थान एम.के.टम्टा, लोनिवि के0के0 तिलारा, पेयजल निगम सी0पी0एस0 गंगवार, ग्रामीण निर्माण विभाग रमेश चन्द्रा, जिला पंचायत राज अधिकारी रामपाल सिंह, शिक्षा विभाग से प्रमोद तिवारी सहित संबंधित अधिकारी एवं कर्मचारी मौजूद थें।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें