बागेश्वर:- डीएम ने कोविड-19 रोकथाम के किए गए कार्यों की समीक्षा
बागेश्वर 04 अगस्त, 2020। जनपद में कोरोना संक्रमण के रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए तैनात किये गये नोडल अधिकारियों एवं विभिन्न टीमों द्वारा किये गये कार्यों की जिलाधिकारी विनीत कुमार द्वारा जिला कार्यालय सभागार में संबंधित अधिकारियों के साथ बैठक आहूत कर समीक्षा की तथा किये गये कार्यों की जानकारी प्राप्त की।
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी अधिकारी डॉ0 बी0डी0 जोशी ने जिलाधिकारी को अवगत कराया है कि जिला चिकित्सालय बागेश्वर के ट्रामा सेंटर में कोविड चिकित्सालय बनाया गया है जिसमें कुल 25 बैड है, जिसमें 06 आइसीयू बैड है तथा 02 बैंडिलेटर है इसके साथ ही 09 कोविड केयर सेंटर बनाये गये है, जिसमें 234 बैड की व्यवस्था है। उन्होंने कहा कि सभी कोविड केयर सेंटरों में सभी आवश्यक व्यवस्था सुनिश्चित करायी गयी है। उन्होंने कहा कि जनपद में कोरोना संक्रमण के कुल 146 पॉजिटिव मामले आ चुके है जिसमें से 97 व्यक्ति स्वस्थ हो गये है तथा 48 एक्टिव केस है जिसमें से 33 व्यक्तियों का उपचार कोविड चिकित्सालय में किया जा रहा है तथा 15 व्यक्तियों का अन्य जनपद में उपचार किया जा रहा है तथा 01 व्यक्ति की मृत्यु हुर्ई है।
उन्होंने कहा कि जनपद में कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के लिए जनपद में आये प्रवासियों एवं अन्य व्यक्तियों का आशा, आंगनबाड़ी कार्यकत्रियों द्वारा 02 बार घर-घर सर्वेक्षण किया गया है तथा स्वास्थ्य टीमों द्वारा भी घर-घर जाकर एवं क्वारंटीन सेंटरों में निरंतर स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है इसके साथ ही कोरोना संक्रमण के बचाव एवं जागरूक के लिए काउंसलर तैनात किये गये है जिनके द्वारा क्वारंटीन में रह रहे व्यक्तियों की काउंसलिंग की जा रही है। हाइरिक्स से आने वाले व्यक्तियों एवं किसी व्यक्ति में कोरोना संक्रमण के लक्षण पाने जाने पर उनका आरटीपीसीआर, ट्रूनेट, रैपिड एन्टीजन, रैपिड एंटीबॉडी के माध्यम से टेस्ट किया जा रहा है। .
आपदा प्रबन्धन अधिकारी शिखा सुयाल ने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि जनपद में कोरोना संक्रमण के रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए जिलाधिकारी द्वारा कई टीमों एवं नोडल अधिकारी तैनात किये ये है जिन्हें विभिन्न जिम्मेदारियॉं सौंपी गयी है। उन्होंने कहा कि जनपद में आने वाले प्रवासियों को क्वारंटीन किये जाने और उनका डाटा तैयार करने के लिए बस अड्डा बिलौना में कन्टेंमेंट जोन बनाया गया है जिसमें आने वाले प्रवासियों का स्वास्थ्य परीक्षण एवं सम्पूर्ण डाटा तैयार करने के उपरान्त संस्थागत एवं होम क्वारंटीन के लिए भेजा जा रहा है। यह कार्य पूर्व में 24X7 कार्य कर रहा है वर्तमान में 02 सिप्ट में कार्य किया जा रहा है। इसके साथ ही आने वाले प्रवासियों के कान्टेक्ट ट्रेसिंग हेतु कन्ट्रौल रूम की स्थापना की गयी है तथा लोगों को जागरूक करने के लिए भी जागरूक टीमों का गठन किया गया है, इसके साथ ही ग्राम स्तर पर लोगों की निगरानी हेतु ग्राम प्रधान, ग्राम विकास अधिकारी, ग्राम पंचायत अधिकारी, आशा एवं आंगनबाडी कार्यकत्रियों सहित ग्राम निगरानी समिति का गठन किया गया है इसके साथ ही ब्लॉक स्तर पर बीआरटी एवं सीआरटी टीमों का गठन किया गया है, जिनके द्वारा भी आने वाले प्रवासियों की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की जा रही है। कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए नगरपालिका द्वारा नगर क्षेत्र में सैनेटाइजेशन एवं फॉगिंग का निरंतर कार्य किया जा रहा है इसी के साथ ही ग्राम स्तर पर पंचायत राज विभाग द्वारा सैनेटाइजेशन का कार्य किया जा रहा है।
बैठक में जिलाधिकारी विनीत कुमार ने उपस्थित अधिकारियों को निर्देश दिये है कि जनपद में कोरोना संक्रमण के रोकथाम के लिए सभी अधिकारियों द्वारा बेहतर कार्य किया जा रहा है तथा आगे भी इसी कुशलता एवं दक्षता के साथ कार्य करने की आवश्यकता है। उन्होंने कहा कि वर्तमान समय में कोरोना संक्रमण के अधिक मामलें सामने आने पर सभी की जिम्मेदारी और अधिक बढ़ गयी है इसके लिए सभी अधिकारियों को और अधिक सतर्कता एवं गम्भीरता से कार्य करने की आवश्यकता है, ताकि कोरोना संक्रमण आम जनमानस में न फैल सके। उन्होंने निर्देश दिये है कि जनपद में आये व्यक्तियों की कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग के लिए बीआरटी एवं सीआरटी को और अधिक जिम्मेदारी के साथ कार्य करने की जरूरत है, तथा हाईरिस्क से आने वाले व्यक्तियों पर विशेष निगरानी रखी जाय एवं किसी व्यक्ति में किसी प्रकार के लक्षण पाये जाने पर उनका तत्काल स्वास्थ्य परीक्षण कराते हुए उन्हें क्वारंटीन करते हुए उनके तत्काल सैपलिंग की जाय तथा उनके संपर्क में आये लोगों की भी कॉन्टेक्ट ट्रेसिंग की जाय। उन्होंने यह भी निर्देश दिये है कि बाहरी राज्यों एवं राज्य के विभिन्न जनपदों से आ रहे व्यक्तियों का पूर्ण डाटा तैयार किया जाय।
इसके साथ ही स्टेजिंग ऐरिया बिलौना को पूर्व की भॉति 24X7 के आधार पर कार्य करने के निर्देश दिये जिसमें और अधिक अधिकारियों/कार्मिकों की क्रमवार ड्यूटी लगायी जाय। उन्होंने यह भी निर्देश दिये है कि ग्राम स्तर पर निगरानी समिति द्वारा आने वाले व्यक्तियों की निरंतर निगरानी करें एवं किसी व्यक्ति में लक्षण पाये जाते है तो उसकी सूचना तत्काल कन्टौल रूम एवं संबंधित क्षेत्र की चिकित्सा टीम को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें तथा स्वास्थ्य विभाग द्वारा उन व्यक्तियों का तत्काल सैंपलिंग की कार्यवाही सुनिश्चित की जाय। उन्होंन पुलिस विभाग को भी निर्देश दिये है कि आने वाले व्यक्तियों की पुलिस चैकपोस्ट पर अनिवार्य रूप से चैकिंग करते हुए सभी का डाटा रखा जाय ताकि समय पर सभी व्यक्तियों की ट्रेसिंग की जाय सके।
बैठक में पुलिस अधीक्षक रचिता जुयाल, मुख्य विकास अधिकारी डी0डी0 पंत, जिला विकास अधिकारी के.एन. तिवारी उप जिलाधिकारी बागेश्वर राकेश चन्द्र तिवारी, कपकोट प्रमोद कुमार, काण्डा/गरूड़ योगेन्द्र सिंह, अपर परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी बी.के. सक्सैना, नोडल अधिकारी एवं संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें