बागेश्वर- डीएम की अध्यक्षता में गंगा सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित
बागेश्वर 12 अक्टूबर, 2020। जनपद में नमामी गंगे योजना के अन्तर्गत किये जाने वाले कार्यों के सफल क्रियान्वयन हेतु जिलाधिकारी विनीत कुमार की अध्यक्षता में जिला कार्यालय सभागार में गंगा सुरक्षा समिति की बैठक आयोजित की गयी। इस अवसर पर अध्यक्ष जिला पंचायत बसंती देव, विधायक बागेश्वर चन्दन राम दास, कपकोट बलवन्त सिंह भौर्याल, अध्यक्ष नगरपालिका सुरेश खेतवाल एवं समिति के सदस्य सहित संबंधित अधिकारी द्वारा प्रतिभाग किया गया।
बैठक में प्रभागीय वनाधिकारी बी0 एस0 शाही ने समिति के सदस्यों को अवगत कराया कि नमामी गंगे योजना का मुख्य उद्देश्य गंगा को स्वच्छ एवं निर्मल करना है, जिसमें गौमुख से गंगा सागर तक 05 राज्यों के 120 शहरों के लिए गंगा एक्शन प्लान लांच किया गया है। उन्होंने कहा कि इस योजना का मुख्य उद्देश्य गंगा को स्वच्छ एवं निर्मल करने के लिए नदी, नालों, धार्मिक स्थलों एवं औद्योगिक ईकाइयों से निकलने वाले कूड़े-कचरे का बेहतर ढंग से निस्तारण करना है।

बैठक में अध्यक्ष जिला पंचायत बसंती देव, विधायक बागेश्वर चन्दन राम दास, कपकोट बलवन्त सिंह भौर्याल, अध्यक्ष नगरपालिका सुरेश खेतवाल, मुख्य विकास अधिकारी डी0डी0 पंत, परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, अधि0अभि0 जल निगम सीपीएस गंगवार, अधि0अधि0 नगरपालिका राजदेव जायसी, अध्यक्ष होटल एसोसिएशन विक्रम सिंह दानू, अध्यक्ष बागनाथ समिति नन्दन सिंह रावल, जिलाध्यक्ष व्यापर संघ बबलू नेगी, राजेन्द्र परिहार सहित संबंधित अधिकारी उपस्थित रहे।
बैठक में अधि.अभि.सिंचार्इ एके जॉन ने अवगत कराया है कि नमामी गंगे योजना के अन्तर्गत मुख्यमंत्री की घोषणा में विकास खण्ड बागेश्वर में सरयू नदी के दांये पाश्र्व पर नगर क्षेत्र की सुरक्षा हेतु सुरक्षात्मक कार्य, निर्माण व शौन्दर्यकरण का कार्य किया जाना है जिसमें भाग एक में 585.39 लाख तथा भाग दो में 1383.36 लाख कुल 1968.85 लाख की लागत से कार्य किया जाना है। उन्होंने अवगत कराया है कि भाग 1 में सूरजकुण्ड में 300 मीटर लंबाई में नये घाट का निर्माण कार्य तथा बागनाथ मंदिर के समीप स्थित घाटों का नव निर्माण व शौन्दर्यकरण का कार्य एवं गोमती पुल से काल भैरव मंदिर तक 120 मीटर रैंप/पथ का निर्माण तथा मौक्ष द्वार व संगम तक पहुॅच मार्ग का निर्माण एवं भाग 2 में सूरजकुण्ड से बागनाथ मंदिर तक 980 मीटर लंबाई में रिटेनिंग वॉल का निर्माण व दीवार के ऊपर 3 मीटर चौडा पैदल पथ निर्माण कार्य, महन्त बगीचे से सैंज तक 500 मीटर लंबाई में रिटेनिंग वॉल का निर्माण व दीवार के ऊपर 3 मीटर चौड़ा पैदल पथ निर्माण कार्य तथा सैंज से अग्निकुण्ड पुल तक 450 मीटर लम्बार्इ में आर0सी0सी0 कैण्टीलीवर पैदल पथ निर्माण कार्य किया जाना प्रस्तावित है।
बैठक में समिति के सदस्यों द्वारा दिये गये सुझाव पर जिलाधिकारी ने प्रभागीय वनाधिकारी एवं अधिशासी अभियन्ता सिचाई को निर्देश दिये गये है कि नमामी गंगे प्रोजेक्ट के अन्तर्गत जो इसका मुख्य उद्देश्य गंगा को स्वच्छ एवं निर्मल करने के लिए नदियों में नदी, नालों से निकलने वाले कचरे का ठीक ढंग से निस्तारण करना है तभी इस योजना सार्थकता सफल होगी, इसके लिए उन्होंने निर्देश दिये है कि इस योजना के अन्तर्गत जो भी सभी कम्पोनेन्ट प्लान तैयार करने के निर्देश दिये जिसमें सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट, सॉलिड वेस्ट मैनेजमेंट का उचित निस्तारण घाट डेवलवमेंट प्लान के संबंध में पुन: सभी प्लान को तैयार कर व्यय होने वाले धनराशि का भी आंकलन कर जल्द से जल्द प्रस्तुत करने के निर्देश दिये। जिलाधिकारी ने अधि0अभि0 जलनिगम को निर्देश दिये है कि उनके द्वारा बनाये जा रहे सीवरेज ट्रीटमेंट प्लांट के लिए भूमि चयन प्रक्रिया के लिए जनप्रतिनिधियों, उप जिलाधिकारी, अधि0अधि0 नगरपालिका के माध्यम से संयुक्त निरीक्षण कर जल्द से जल्द भूमि चयन करने को कहा।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें