बागेश्वर- डीएम की अध्यक्षता में भारतीय रेडक्रास सोसायटी की बैठक -पढ़ें पूरी खबर
डीएम की अध्यक्षता में भारतीय रेडक्रास सोसायटी की बैठक आयोजित
बागेश्वर 14 मार्च। जिलाधिकारी रंजना राजगुरू की अध्यक्षता में भारतीय रेडक्रॉस समिति की जनपद शाखा की आम सभा बैठक कलैक्ट्रेट सभागार में सम्पन्न हुई।
बैठक में जनपदस्तरीय सचिव भारतीय रेडक्रॉस सोसायटी आलोक पाण्डेय द्वारा जिलाधिकारी के समक्ष रेडक्रॉस समिति द्वारा विगत वर्ष किये गये कार्यों का विस्तारपूर्वक विवरण दिया गया। उन्होंने जिलाधिकारी को अवगत कराया कि वर्ष 2018-19 में रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा आपदा प्रबन्धन हेतु 60 एफएमआर को प्रशिक्षित किया गया। वहीं वर्ष 2019-20 में कुल 95 एफएमआर को प्रशिक्षण दिया गया। इसके साथ ही संस्था द्वारा विभिन्न राष्ट्रीय तथा अन्र्तराष्ट्रीय दिवसों पर स्वच्छता, मतदान जागरूकता, नशा मुक्ती आदि से संबंधित कार्यक्रमों का आयोजन किया गया तथा रक्तदान शिविर का आयोजन करते हुए 25 सौ व्यक्तियों की ब्लेड डायक्टरी का भी निर्माण किया।
जिलाधिकारी ने रेडक्रॉस द्वारा किये गये कार्यों की सराहना करते हुए कहा कि संस्था द्वारा किये गये विभिन्न कार्यों के लिए संस्था बधार्इ के पात्र है, किन्तु संस्था यह भी सुनिश्चित करें कि वित्तीय मामलों में पूर्ण पारदर्शिता रखी जाय, ताकि संस्था को प्राप्त होने वाली धनराशि का बेहतर इस्तेमाल हो सके। उन्होंने संस्था को यह भी निर्देश दिये कि संस्था दूरस्थ क्षेत्रों में विभिन्न विषयों पर आधारित जागरूकता संबंधी कार्यक्रमों का आयोजन करें, जिससे अधिक से अधिक संख्या में स्थानीय लोगों को जागरूक किया जा सके। जिलाधिकारी ने बैठक के दौरान संबंधित विभागों को निर्देशित करते हुए कहा कि वे नियमानुसार आवश्यक कार्य करते हुए रेडक्रॉस सोसायटी के माध्यम से भी विभिन्न प्रशिक्षण आदि का आयोजन करायें, जिसमें इस बात पर विशेष बल दिया जाय कि स्थानीय स्तर पर संसाधनों का विकास हो सके एवं अधिक से अधिक संख्या में ऐसे लोगों को भी जागरूक किया जा सके जो मीडिया एवं संचार साधनों से इतने ज्यादा परिचित नहीं है।
उन्होंने कहा कि संस्था द्वारा जनकल्याण की भावना पर आधारित किये जा रहे कार्यों में इस बात पर विशेष बल दिया जाना चाहिए कि समाज के अंतिम व्यक्ति तक लाभ पहुॅचें और दूरस्थ क्षेत्रों के स्थानीय लोग भी स्वयं को समाज की मुख्य धारा में जोड़ सके। जिलाधिकारी ने बैठक में समस्त अधिकारियों एवं संस्था के सदस्यों को निर्देशित करते हुए कहा कि वर्तमान में कोरोना वायरस के संबंध में अधिक से अधिक प्रचार-प्रसार किया जाय जिसमें जनता को बार बार हाथ धोने, अनावश्यक रूप से नाक, कान एवं मुॅह में हाथ न लगाने, स्वस्थ भोजन लेने एवं स्वच्छता पर विशेष ध्यान रखने की अपील की जाय। इस संबंध में जिलाधिकारी ने कोरोना वायरस के संक्रमण के संबंध में चिकित्सा विभाग द्वारा जारी पंपलेट का भी अनावरण किया गया।
जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिये कि कोरोना वायरस के संबंध में किसी प्रकार की अफवाह फैलाने वाले के विरूद्ध कड़ी कार्यवाही अमल में लार्इ जाय जिसमें विशेषकर सोसल मीडिया आदि पर विशेष नजर रखी जाय। उन्होंने आम जनता से अपील की कि वे केवल प्रमाणित जानकारियों पर ही अमल करें और अनावश्यक रूप से पैनिक न हो साथ ही कोरोना वायरस के संक्रमण के संबंध में अधिक जानकारी के लिए टॉल फ्री नंबर 104 पर भी संपर्क करें। उन्होंने कहा कि जिला प्रशासन द्वारा कोरोना वायरस के संबंध में समस्त तैयारियॉ की जा चुकी है।
बैठक में सचिव रेडक्रॉस सोसायटी द्वारा बताया कि वर्ष 2018-19 में कुल 400027 की आय संस्था को हुर्इ जिसके सापेक्ष 220167 का व्यय विभिन्न मदों में संस्था द्वारा किया गया। बैठक के दौरान उप जिलाधिकारी बागेश्वर राकेश चन्द्र तिवारी, मुख्य चिकित्साधिकारी/उपाध्यक्ष बी0एस0 रावत, समाज कल्याण अधिकारी एन.एस. गस्याल, जिला पूर्ति अधिकारी अरूण कुमार वर्मा, मुख्य शिक्षा अधिकारी नरेश शर्मा, जिला कार्यक्रम अधिकारी राजेन्द्र बिष्ट, आपदा प्रबन्धन अधिकारी शिखा सुयाल, चैयरमेन अशोक लोहनी, संजय शाह जगाती, सहित रेडक्रॉस सोसायटी के सदस्य मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें