बागेश्वर-जिले में आज मिले 14 कोरोना संक्रमित ,स्वस्थ हुए 4-पढ़िए ताजे आंकड़े
बागेश्वर 19 सितम्बर।
मुख्य चिकित्साधिकारी बागेश्वर डॉ0 बी.डी.जोशी ने अवगत कराया कि जनपद से आज कोरोना वायरस संक्रमण की जांच हेतु 322 लोगो के सैंपल भेजे गये हैं। अब तक 14900 सैंपल भेजे जा चुके हैं, जिनमेंसे अभी तक जनपद में कोरोना के 499 पॉजिटिव केस आये हैं, जिनमें से 359 मरीज स्वस्थ होने के उपरान्त उन्हें कोविंड चिकित्सालय से डिस्चार्ज किया जा चुका हैं। शेष 138 संक्रमित मरीजों का उपचार कोविंड चिकित्सालय बागेश्वर में किया जा रहा हैं तथा 02 की मृत्यु हो चुकी है सूचना प्राप्त होने तक आज जनपद में कोरोना संक्रमण के 14 नये केस आये है तथा आज कोविड चिकित्सालय से 04 मरीजों को डिस्चार्ज किया गया है।
इधर नोडल अधिकारी कंट्रोल रूम से प्राप्त सूचना के अनुसार आज सुबह 06.00 बजे तक एक दिन में बाहरी राज्यों से आने वाले व्यक्तियों की संख्या 96 है वहीं राज्य के विभिन्न जनपदों से आने वालें व्यक्तियों की संख्या 251 है, इस प्रकार एक दिन में कुल 347 व्यक्ति सुबह 06.00 बजे तक जनपद में आये हैं। अब तक जनपद में 57707 प्रवासी आ चुके है, जिसमें से बाहरी राज्यों से आने वाले प्रवासियों की संख्या 28542 है तथा राज्य के विभिन्न जनपदों से आने वाले प्रवासियों की संख्या 29165 है, जिसमें से 53810 व्यक्तियों द्वारा 14 दिनों की क्वारंटीन अवधि पूर्ण कर ली गर्इ है, तथा शेष कुल 3897 अलग-अलग क्वारंटीन सेंटरों में क्वारंटीन किये गये हैं। वहीं अब तक 3549 व्यक्ति जनपद से बाहरी राज्यों व अन्य जनपदों तथा 1726 लोग नेपाली मूल के व्यक्तियों को उनके गन्तव्यों तक भेजा जा चुका हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें



 
 
 
 

 
                                                          
                                                          
                                                          
                                                          
                                                          
                                                          चंपावत: भवन कर वसूली में तेजी लाने के निर्देश, स्वच्छता पर विशेष फोकस — जिलाधिकारी मनीष कुमार
                                                                        चंपावत: भवन कर वसूली में तेजी लाने के निर्देश, स्वच्छता पर विशेष फोकस — जिलाधिकारी मनीष कुमार                                 हरिद्वार: देवभूमि रजत जयंती उत्सव में सौरभ मैठाणी के गीतों ने बांधा शमा
                                                                        हरिद्वार: देवभूमि रजत जयंती उत्सव में सौरभ मैठाणी के गीतों ने बांधा शमा                                 देहरादून: इंदिरा मार्केट व आढ़त बाजार के कार्यों में लायी जाए तेजी- मुख्य सचिव
                                                                        देहरादून: इंदिरा मार्केट व आढ़त बाजार के कार्यों में लायी जाए तेजी- मुख्य सचिव                                 नैनीताल – मुख्यमंत्री घोषणाओं के कार्यों की प्रगति को लेकर डीएम ने की समीक्षा बैठक
                                                                        नैनीताल – मुख्यमंत्री घोषणाओं के कार्यों की प्रगति को लेकर डीएम ने की समीक्षा बैठक