बागेश्वर- जिला प्रशासन ने 13 होटल/गेस्ट हाउस का किया अधिग्रहण ,क्वारंटीन सेंटर में तब्दील
बागेश्वर 21 मई, 2020 । जिला मजिस्ट्रेट /अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण बागेश्वर रंजना राजगुरू ने अवगत कराया हैं कि चिकित्सा स्वास्थ एवं परिवार कल्याण विभाग देहरादून एवं सचिव चिकित्सा स्वास्थ एवं परिवार कल्याण विभाग उत्तराखंड शासन देहरादून के द्वारा कोरोना वायरस के रोकथाम एवं नियंत्रण एवं प्रबंधन के अंतर्गत कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने हेतु विभिन्न कार्यवाही सुनिश्चित कियें जाने के निर्देश दियें गयें हैं।
तथा संक्रमण के दृष्टिगत कुमांऊ मंडल विकास निगम लि0/ पर्यटन विभाग के अधीन समस्त गैस्ट हाउस को अस्थार्इ रूप से जिला प्रशासन के नियंत्रण में रखे जाने के साथ-साथ महामारी अधिनियम 1987 के तहत कोरोना वायरस संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण हेतु उक्तानुसार कार्यवाही करने के निर्देश दियें गयें हैं, ताकि जनपद अंतर्गत कुमांऊ मंडल विकास निगम के गैस्ट हाउसों तथा होटलों, धर्मशालाओं आदि का उपयोग संस्थागत क्वारंटीन सेंटर के रूप में किया जा सकें।
शासन से प्राप्त निर्देशों के क्रम में जनपद अंतर्गत होटलों/गैस्ट हाउसों को संस्थागत क्वारंटीन सेंटर के रूप में उपयोग में लायें जाने हेतु अस्थार्इ रूप से अग्रिम आदेशों तक जिला प्रशासन बागेश्वर द्वारा तहसील बागेश्वर व गरूड के अंतर्गत 13 होटलों/गैस्ट हाउसों को अधिग्रहण किया गया हैं।
जिला मजिस्टे्रट/अध्यक्ष जिला आपदा प्रबंधन प्राधिकरण बागेश्वर ने बताया कि उपजिलाधिकारी बागेश्वर, गरूड एवं पर्यटन विकास अधिकारी को निर्देशित किया गया हैं कि तत्काल अधिग्रहण कियें गयें होटलों को अपनी सुपुर्दगी में लेते हुए मुख्य चिकित्साधिकारी बागेश्वर के साथ समन्वय स्थापित कर संस्थागत क्वारंटीन सेंटर में परिवर्तन करने हेतु आवश्यक कार्यवाही करना सुनिश्चित करें।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें