बागेश्वर:-जिलाधिकारी ने राजीव गांधी नवोदय विद्यालय का किया निरीक्षण
बागेश्वर 18 अगस्त, 2020। जिलाधिकारी विनीत कुमार ने राजीव गांधी नवोदय विद्यालय बहुली का निरीक्षण कर वहां की व्यवस्थाओं आदि की समीक्षा की। विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक में प्राचार्य शशि प्रकाश यादव ने जिलाधिकारी को राजीव गांधी नवोदय विद्यालय बहुली में अध्ययन कर रहें छात्र-छात्रओं एवं कार्यरत शिक्षकों आदि के बारे में अवगत कराया गया।
उन्होंने बताया कि विगत दो वर्षो में राजीव गांधी नवोदय विद्यालय का परीक्षाफल शत प्रतिशत रहा हैं किंतु वर्ष 2019-20 में परीक्षाफल में कमी आयी हैं। उन्होने बताया कि विद्यालय के विद्यार्थियों द्वारा खेल प्रतिभावों में भी उच्च स्थान प्राप्त किया हैं जैसे राज्य स्तरीय खो-खो प्रतियोगिता में जनपद में स्वर्ण पदक, ताइक्वांडो में दो सिल्वर व एक कॉस्य, चित्रकला गायन आदि में भी उच्च स्थान प्राप्त करते हुए नाटक विद्या में जनपद स्तर पर प्रथम स्थान प्राप्त किया है।
उन्होने विद्यालय में पेयजल, शौचालय पिट, गेट एवं नवीन भवन निर्माण आदि कार्यो के क्रियान्वयन में आ रही समस्याओं से जिलाधिकारी को अवगत कराया। जिलाधिकारी ने राजीव गांधी नवोदय विद्यालय की प्रबंधन समिति एवं शिक्षा अधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि शैक्षणिक सत्र वर्ष 2019-20 में विद्यालय के परीक्षाफल में आयी कमी के कारणों की जांच के लिए जांच समिति का गठन कर विस्तृत आंख्या प्रेषित की जाय, ताकि शिक्षा की गुणवत्ता में सकारात्मक सुधार लाते हुए पुन: परीक्षाफल शत प्रतिशत प्राप्त किया जा सकें।
इसके साथ ही उन्होने यह भी निर्देश दियें कि वर्तमान कोरोना वायरस के दृष्टिगत विद्यालय में अध्ययनरत छात्र-छात्राओं को आनलाईन प्लेटफार्म के माध्यम से विभिन्न विषयों के लैक्चर आदि उपलब्ध कराये जाय, साथ ही जिन विषयों पर लैक्चर उपलब्ध नहीं हैं उनके लैक्चर तैयार कियें जाय।
उन्होने यह भी निर्देश दियें कि वर्तमान कोरोना वायरस संक्रमण के दृष्टिगत यूट्यूब आदि के माध्यम से शिक्षा से संबंधित चैनल बनाकर उस पर भी लैक्चर अपलोड किये जाय जिसका लिंक छात्रों तक पहुंचाया जाय। पेयजल की समस्या के संबंध में जिलाधिकारी ने जल संस्थान को निर्देशित करते हुए कहा कि संबंधित क्षेत्र की पेयजल लाइन की जल की स्थित आदि का आंकलन करते हुए विद्यालय में पेयजल की सुचारू आपूर्ति करना सुनिश्चित करें इसके लिए संबंधित ग्रामीण से भी विचार विमर्श किया जाय। जिलाधिकारी ने भोजन व्यवस्था के संबंध में नवीन टेंडर कराने के साथ ही यह भी निर्देश दियें कि विद्यालय में बनने वाले भोजन का खाद्य सुरक्षा अधिकारी के माध्यम से नियमित रूप से निरीक्षण आदि जरूरी कराया जाय।
प्रबंधन समिति के समक्ष विद्यालय के गेट, शौचालय पिट निर्माण के संबंध में जिलाधिकारी ने ग्रामीण निर्माण विभाग के माध्यम से इस्टीमेंट तैयार कराते हुए इसका विस्तृत प्रस्ताव बनाकर उपलब्ध कराने के निर्देश दियें साथ ही स्ट्रीट लार्इट के प्रस्ताव पर जिलाधिकारी ने परियोजना अधिकारी उरेडा हेतु यह निर्देश जारी कियें कि वे संबंधित क्षेत्र में सर्वे कर सोलर लार्इट की स्थापना हेतु विस्तृत आंख्या प्रस्तुत करें। राजीव गांधी नवोदय विद्यालय के नवीन भवन के निर्माण हेतु उन्होने उपजिलाधिकारी को निर्देशित करते हुए कहा कि वे भूमि के हस्तान्तरण के संबंध में अद्यतन रिपोर्ट जिला कार्यालय को उपलब्ध करायें, ताकि उक्त सभी कार्यो नियमानुसार पूर्ण कियें जा सकें।
जिलाधिकारी ने विद्यालय प्रबंधन समिति की बैठक में यह भी निर्देश दियें कि विद्यालय में कार्य करने वाले शिक्षकों के मूल्यांकन हेतु शासन द्वारा जारी दिशा निर्देशों के अनुरूप गठित कमेटी आदि के माध्यम से शिक्षको की मूल्यांकन आंख्या उपलब्ध करायी जाय, जिसके अनुरूप नियमानुसार अग्रेतर कार्यवाही की जा सकें, इस संबंध में उन्होने मुख्य शिक्षा अधिकारी को यह निर्देश दियें कि मूल्यांकन समिति शिक्षको के मूल्यांकन हेतु विस्तृत मूल्यांकन आांख्या का निर्माण करें जिसमें छात्रों का परीक्षाफल, छात्रों के प्रति शिक्षकों का व्यवहार तथा छात्रों व अभिभावकों से प्राप्त फीड बैक आदि को भी सम्मिलित किया जाय।
बैठक मे उपजिलाधिकारी बागेश्वर राकेश चन्द्र तिवारी, जिला शिक्षा अधिकारी पदमेंद्र सकलानी, वरिष्ठ कोषाधिकारी पूरन चन्द्र तिवारी, खंड शिक्षा अधिकारी मदन मोहन गुरूरानी, प्राचार्य राजीव गांधी नवोदय विद्यालय सिमार प्रभा वर्मा, पी0टी0ए0 अध्यक्ष मुरली मनोहर जोशी सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहें।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें