बागेश्वर- जनपद वासियों को मिले बेहतर चिकित्सा सुविधा ,डीएम ने अनटाइड फंड से जारी की 9 लाख 84 हजार की धनराशि
बागेश्वर 19 मर्ई, 2020। जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने जिला चिकित्सालय बागेश्वर में जनहित के दृष्टिगत जनपदवासियों को बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधा उपलब्ध हों यह सुनिश्चित करने के लिए अपने अनटार्इड फंड से जिला चिकित्सालय में ट्रामा सेंटर स्थित आर्इसाोलेशन वार्ड में लॉड्री की स्थापना के लिए 3 लाख 95 हजार की धनराशि एवं जिला चिकित्सालय बागेश्वर में शौचालय के प्रवाह खोलने के कार्य हेतु 5 लाख 89 हजार की धनराशि अवमुक्त की हैं।
इस प्रकार जिला चिकित्सालय बागेश्वर में मुख्य चिकित्साधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक की मांग के अनुरूप जनपद वासियों को बेहतर चिकित्सकीय सुविधायें उच्च गुणवत्ता एवं स्वच्छ रूप में उपलब्धता कराने के दृष्टिगत जिलाधिकारी ने अनटार्इड फंड से 9 लाख 84 हजार की धनराशि अवमुक्त की हैं।
जिलाधिकारी ने इस संबंध में कार्यदायी संस्था को यह भी निर्देश दियें हैं कि कार्य करने से पूर्व कम से कम अधि0अभि0 स्तर से स्थल का निरीक्षण किया जाय तथा विस्तृत आंगणन/मानचित्र गठित कर सक्षम प्राधिकारी से प्राविधिक स्वीकृति प्रदान की जाय।
उन्होंने यह भी निर्देश दियें कि धनराशि उसी मद में खर्च की जाय जिस हेतु अवमुक्त की गयी हैं, किसी अन्य मद में धनराशि का हस्तांतरण न किया जाय तथा उक्त कार्य करते समय उत्तराखंड अधिप्राप्ति नियमावली 2017 एवं टेंडर आदि विषयक नियमों का कडार्इ से अनुपालन सुनिश्चित किया जाय।
जिलाधिकारी ने कार्य की गुणवत्ता के संबंध में कार्यदायी संस्था को स्पष्ट निर्देश दियें हैं कि उच्च गुणवत्ता के साथ निर्धारित समयावधि के अंतर्गत कार्य को पूर्ण किया जाय।
जिसमें किसी प्रकार की लापरवाही न की जाय ऐसा पाया जाने पर संबंधित के विरूद्ध कठोर से कठोर अनुशासनात्मक कार्रवार्इ अमल में लायी जायेगी। उल्लेखनीय हैं कि जिला प्रशासन इस बात के लिए प्रतिबद्ध हैं कि जनपद वासियों को न केवल बेहतर से बेहतर चिकित्सकीय सुविधा उलब्ध हो बल्कि अस्पतालों में स्वच्छता जैसे मानको पर भी विशेष बल दिया जाय, ताकि चिकित्सकीय उपचार का बेहतर से बेहतर लाभ आमजन तक पहुंच सकें।
इसी के दृष्टिगत जिलाधिकारी द्वारा प्राथमिकता के आधार पर अनटार्इड फंड से चिकित्सालय हेतु धनराशि अवमुक्त की हैं।
जिलाधिकारी द्वारा अनटार्इड फंड से जिला चिकित्सालय बागेश्वर के सुदृढीकरण के लिए जारी की गयी 9 लाख 84 हजार की धनराशि पर चिकित्सकीय विभाग द्वारा जिलाधिकारी का आभार व्यक्त करते हुए यह आश्वस्त किया गया कि वे जनपदवासियों को बेहतर से बेहतर चिकित्सकीय सुविधा उपलब्ध करायेंगे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें