बागेश्वर: कोविड मरीजों के लिए बड़ी राहत , एकीकृत ऑक्सीजन सेवा का शुभारंभ
बागेश्वर। जिलाधिकारी विनीत कुमार के निर्देशन में जनपद में कोविड मरीजों को बेहतर चिकित्सा सुविधायें उपलब्ध कराने को सुनिश्चित करने के दृष्टिगत कोविड मरीजों को कोविड अस्पताल आदि में लाने हेतु 09 ऑक्सीजन युक्त एंबुलेंस का पूल तैयार किया गया है, जिसमें बागेश्वर हेतु दो, गरूड हेतु दो तथा कपकोट हेतु तीन व काण्डा हेतु दो डेडिकेटेड ऑक्सीजन युक्त एंबुलेंस संचालित की गयी है।
कोविड मरीजों के उपचार हेतु प्रारंभ की गयी इस डेडिकेटेड ऑक्सीजन युक्त एंबुलेंस के संचालन हेतु 24×7 की तर्ज पर एकीकृत कंट्रोल रूम भी स्थापित किया गया हैं जिसका मोबाईल नंबर 05963-221822 हैं। इसके अतिरिक्त कोविड मरीज किसी प्रकार की सहायता एवं जानकरी डीसीएससी मोबाईल नंबर 7302565762 पर भी संपर्क कर सकते है। इस एकीकृत कंट्रोल रूम पर जानकारी देने के उपरान्त कोविड मरीजों को लेने हेतु ऑॅक्सीजन युक्त एंबुलेस उनके क्षेत्र में पहुंचेगी।
जनपद में इस सेवा की शुरूआत आज विधायक बागेश्वर चंदन राम दास, जिलाधिकारी विनीत कुमार, जिलाध्यक्ष भाजपा शिव सिंह बिष्ट द्वारा हरी झंडी दिखाकर की गयी। उल्लेखनीय हैं कि जनपद में कोविड मरीजों के उपचार हेतु प्रारंभ की गई एकीकृत ऑक्सीजन सेवा के अतिरिक्त दस अतिरिक्त एंबुलेस भी चिकित्सकीय सेवा हेतु संचालित है।
इस अवसर पर जिलाधिकारी ने कहा कि जिला प्रशासन जनपद स्तर पर कोविड मरीजों को बेहतर से बेहतर स्वास्थ सुविधा उपलब्ध कराने के लिए प्रतिबंद्ध हैं जिसकी दिशा में निरंतर प्रयास किया जा रहा है। उन्होने कहा कि एकीकृत ऑक्सीजन युक्त एंबुलेंस सेवा में कार्य करने वालेg चिकित्सकीय अधिकारी एवं कर्मचारी आदि हेतु पीपीई किट, सेनटाईजर आदि की संपूर्ण व्यवस्था करने के निर्देश स्वास्थ विभाग को दिए गये है।
इस अवसर पर अपर जिलाधिकारी चन्द्र सिंह इमलाल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 बीडी जोशी, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक डॉ0 लक्ष्मण सिंह बृज्वाल सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहें।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें