बागेश्वर:-कोविड केयर सेंटरों में सभी व्यवस्थाएं चाक-चौबंद रखने के निर्देश
बागेश्वर 11 जून, 2020। कोरोना संक्रमण के नियंत्रण एवं बेहतर उपचार के लिए जनपद में तैयार कियें गयें कोविंड केयर सेंटरों में सभी व्यवस्थायें सुनिश्चित की जाय, इसके सफल क्रियान्वयन के लिए मुख्य विकास अधिकारी डी0 डी0 पंत की अध्यक्षता में विकास भवन सभागार में कोविंड केयर सेंटरों हेतु तैनात कियें गयें नोडल अधिकारियों के साथ बैठक संपन्न हुर्ई।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने उपस्थित अधिकारियों से कहा कि कोरोना संक्रमण के नियंत्रण व प्रभावी उपचार के लिए कोरोना संक्रमण से प्रभावित मरीजों को बेहतर सुविधा उपलब्ध हों इसके लिए जिलाधिकारी रंजना राजगुरू के निर्देशन में जनपद में 10 कोविंड केयर सेंटर चिन्हित कर जिसमें 534 बैंड तैयार कियें गयें हैं, जिनमें सभी आवश्यक सुविधायें उपलब्ध करायी जानी हैं।

उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दियें कि सभी अधिकारी अपने-अपने कोविंड केयर सेंटरों में जो भी व्यवस्थायें की जानी हैं, उसे समय से पूर्ण करते हुए जिसमें कार्मिकों की तैनाती, स्टोर, स्टाफ रूम तथा सुरक्षा व्यवस्था आदि के संबंध में वर्क प्लान तैयार करते हुए जिला आपदा प्रबंधन कार्यालय को उपलब्ध कराना सुनिश्चित करें।
उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी के निर्देशन में गठित टीमों द्वारा कोरोना संक्रमण के नियंत्रण के लिए अपने दायित्वों का निवर्हन बडी कुशलता एवं सतर्कता के साथ किया जा रहा हैं। जिसका प्रतिफल यह हैं कि हम कोरोना संक्रमण को समाज में फैलने से रोकने में सफल हुए हैं। उन्होंने सभी अधिकारियों का हौसला अफजाही करते हुए कहा कि जिस कुशलता एवं सर्तकता के साथ आप लोंगो ने अपने दायित्वों निवर्हन अभी तक किया हैं आगे भी इसी प्रकार कार्य करने की आवश्यकता हैं। उन्होंने यह भी कहा कि सभी अधिकारी अपना ध्यान रखते हुए अपने जिम्मेदारियों को निवर्हन सतर्कता के साथ करें।
उन्होंने यह भी निर्देश दियें हैं कि जिन कर्मचारियों की कोविंड केयर सेंटरों में तैनाती की जानी हैं उनके साथ समय-समय पर काउंसलिंग करते हुए उन्हें उचित प्रशिक्षण भी दिया जाय, ताकि वह अपने सुरक्षा के साथ-साथ अपने दायित्वों को निवर्हन ठीक प्रकार से कर सकें। उन्होंने सभी नेाडल अधिकारियों को निर्देश दियें हैं कि बायो मेडिकल वेस्ट पिट के लिए उचित व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाय। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को निर्देश दियें सभी कोविड केयर सेंटरों में पर्याप्त मात्रा में मेडिकल स्टाफ की तैनाती की जाय तथा सभी कर्मचारियों के लिए पीपीई किट एवं एन-95 मॉस्क आदि की व्यवस्था सुनिश्चित की जाय।
उन्होंने पुलिस विभाग को निर्देश दियें कि सभी कोविड केयर सेंटरों में पर्याप्त सुरक्षा व्यवस्था भी सुनिश्चित की जाय।
बैठक में अपर जिलाधिकारी राहुल कुमार गोयल ने सभी नेाडल अधिकारियों से कहा कि सभी अधिकारी अपना स्वास्थ का ध्यान रखते हुए अपने दायित्वों एवं जिम्मेदारी का निवर्हन कुशलता के साथ करें एवं किसी प्रकार की कोई समस्या एवं कठिनाई होने पर तत्काल उच्च अधिकारियों के संज्ञान में लायें ताकि उनकी समस्याओं का समाधान तत्काल कराया जा सकें।
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0 बी0 एस0 रावत, उपजिलाधिकारी बागेश्वर राकेश चन्द्र तिवारी, गरूड जयवर्द्धन शर्मा, मुख्य पशु चिकित्साधिकारी डॉ0 उदय शंकर, जिला पर्यटन अधिकारी कीर्ति आर्या, उप मुख्य पशु चिकित्साधिकारी कमल पंत, अपर मुख्य चिकित्साधिकारी एन0 एस0 टोलिया सहित कोविंड सेंटरों के नोडल अधिकारी मोजूद रहें।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें