बागेश्वर:- कोविड अस्पतालों में मरीजों को मिलें बेहतर सुविधाएं-जिलाधिकारी
बागेश्वर 18 जून, 2020। कोविंड-19 चिकित्सालय में प्रत्येक मरीज का उपचार बेहतर ढंग से हो तथा उपचार उपरान्त होम क्वारंटीन हेतु जारी गाईडलाईन का अनिवार्य रूप से अनुपालन करवाने के साथ-साथ जनपद में आ रहें प्रत्येक प्रवासियों की कॉन्टै्रक्ट टे्रसिंग भी हो यह बात जिलाधिकारी रंजना राजगुरू ने संबंधित अधिकारियों के साथ जिला कार्यालय में बैठक लेते हुए कही।
बैठक में मुख्य चिकित्साधिकारी द्वारा जिलाधिकारी को अगवत कराया गया कि कोविंड-19 के अंतर्गत जिला चिकित्सालय बागेश्वर में पाइप लाईनके माध्यम से ऑक्सीजन की सप्लाई जाने हेतु एन0एच0एम0 द्वारा जिला चिकित्सालय बागेश्वर हेतु 22.83 लाख की धनराशि उपलब्ध करायी गयी हैं। जिसमें 70 बैडों के लिए ऑक्सीजन की सेंटरलाईज व्यवस्था का कार्य प्रारंभ किया जायेगा।

उल्लेखनीय हैं कि अभी तक जिला अस्पताल एवं कोविंड अस्पताल बागेश्वर में जंबो ऑक्सीजन सेलेंडर आदि के माध्यम से ऑक्सीजन की सप्लाई की जा रही हैं। उन्होने यह भी अवगत कराया कि जिलाधिकारी द्वारा दियें गयें दिशा निर्देशों के अनुरूप समस्त जनपदवासियों के स्वास्थ परीक्षण का कार्य विभिन्न टीमों द्वारा युद्ध स्तर पर किया जा रहा हैं जिसमें आज तक लगभग 80 हजार लोंगो की स्क्रीनिंग की जा चुकी हैं, यह क्रम निरन्तर जारी हैं। वही सहायक नोडल अधिकारी क्वारंटीन द्वारा अवगत कराया गया कि अब तक जनपद में 30333 प्रवासी आ चुकें हैं जिसमें से 25142 प्रवासियों द्वारा 14 दिनों की क्वारंटीन अवधि पूर्ण कर ली गयी हैं।
बैठक के दौरान जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्सा अधिकारी एवं मुख्य चिकित्सा अधीक्षक को निर्देश दियें हैं कि कोविंड चिकित्सालय में मरीजों को बेहतर से बेहतर चिकित्सा सुविधायें उपलब्ध हों, इसके लिए सभी व्यवस्थायें दूरस्थ रखीं जाय। जिसमें चिकित्सालय में ऑक्सीजन की उपलब्धता, अनिवार्य उपकरण, फेस सील्ड, पीपीई किट तथा एन-95 मॉस्क की उपलब्धता पर्याप्त माात्रा में हो। उन्होने यह भी निर्देश दियें कि किसी उपकरण या सामाग्री की आवश्यकता हैं तो तत्काल लॉजिस्टिक टीम को अवगत करायें, ताकि उक्त सामाग्री तत्काल उपलब्ध करायी जा सकें।
उन्होंने कहा कि कोविंड चिकित्सालय में तैनात डॉक्टर आपसी समन्वय के साथ कार्य करें, इसमें किसी प्रकार की कोर्इ लापरवाही नहीं होनी चाहिए। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दियें हैं कि कोविंड चिकित्सालय में जिन मरीजेां को उपचार उपरान्त होम क्वारंटीन के लिए भेजा जा रहा हैं उनके द्वारा सरकार द्वारा जारी दिशा निर्देशों का कडार्इ से अनुपालन कराने के साथ ही इससे संबंधित पंपलेट भी उन्हें उपलब्ध करायें जाय।
जिलाधिकारी ने लॉजिस्टिक टीम को निर्देश दियें हैं कि कोरोना संक्रमण के रोकथाम हेतु विभिन्न टीमों को गठन किया गया हैं, यदि उनक टीमों द्वारा जो भी उपकरण एवं सामाग्री की मांग की जाती हैं तो संबंधित को तत्काल उनकी मांग के अनुसार उपकरण एवं सामाग्री उपलब्ध करायी जाय। जिलाधिकारी ने कहा कि कोरोना वायरस संक्रमण के कारण बाहरी राज्यों एवं सूबे के विभिन्न जनपदों से आ रहें प्रवासियों का ठीक प्रकार से डाटा तैयार करने के साथ ही प्रत्येक व्यक्ति की कॉन्टै्रक्ट टे्रसिंग अनिवार्य रूप से हों इसमें किसी प्रकार की कोर्इ लापरवाही न बरती जाय तथा निर्धारित प्रक्रिया के अनुरूप सैंपलिंग लेने की कार्यवाही भी सुनिश्चित की जाय। उन्होंने यह भी निर्देश दियें कि क्वारंटीन सेंटरों में रह रहें प्रवासियों को बेहतर से बेहतर सुविधायें उपलब्ध हों इसमें किसी प्रकार की कोर्इ लापरवाही न बरती जाय, तथा क्वारंटीन सेंटरों में रह रहें प्रवासियों की समय-समय में कांउसलिंग भी करायी जाय।
उन्होंने कहा कि सभी क्वारंटीन सेंटरों में स्वच्छता का विशेष ध्यान रखते हुए कूडे उन्मूलन निर्धारित प्रक्रिया के अनुरूप ही किया जाय। तथा समय-समय पर सभी क्वारंटीन सेंटरों को सेनेटार्इजर कराया जाय। उन्होंने सभी अधिकारियों को निर्देश दियें हैं कि जो जिम्मेदारी एवं दायित्व उन्हें दियें गयें हैं वह अपने दायित्वों का निवर्हन सर्तकता एवं संवेदनशीलता के साथ करें, इसमें किसी प्रकार की कोर्इ भी चूक नहीं होनी चाहिए। बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डी0डी0 पंत, अपर जिलाधिकारी राहुल कुमार गोयल, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0बी0 एस0 रावत, जिला विकास अधिकारी के0एन0 तिवारी, अपर परियोजना निदेशक शिल्पी पंत, मुख्य चिकित्सा अधीक्षक एस0पी0 त्रिपाठी, मुख्य पशु चिािकत्साधिकारी डॉ0 उदय शंकर, अधि0 अभि0 आर0डब्ल्यू0डी0 रमेश चन्द्रा, वरिष्ठ कोषाधिकारी पूरन चन्द्र उप्रेती, जिला कार्यक्रम अधिकारी बाल विकास राजेन्द्र प्रसाद बिष्ट, जिला आपदा प्रबंधन अधिकारी शिखा सुयाल आदि मौजूद रहें।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें