बागेश्वर- कोरोना वैक्सीन की तैयारियां तेज ,DM ने किया CMO कार्यालय का औचक निरीक्षण
बागेश्वर 27 दिसंबर। जनपदवासियों को स्वास्थ विभाग से जारी दिशा निर्देशों के अनुरूप कोरोना वैक्सीन सुगमता पूर्वक दी जा सके यह सुनिश्चित करने के लिए जिलाधिकारी विनीत कुमार ने मुख्य चिकित्साधिकारी कार्यालय का औचक निरीक्षण कर कोरोना वैक्सीन हेतु उपयोग में लाये जाने वाले वैक्सीन कंटेनर, भण्डारण हेतु उपयोग किये जाने वाले उपरण एवं वैक्सीनेशन हेतु जनपद अंतर्गत चिन्हित किये जाने वाले विभिन्न वैक्सीनेशन केंद्रों आदि के संबंध में मुख्य चिकित्साधिकारी से जानकारी प्राप्त की।
उल्लेखनीय हैं कि विगत दिनों जिलाधिकारी द्वारा जनपद अंतर्गत कोरोना वैक्सीनेशन प्रोग्राम हेतु स्वास्थ एवं संबंधित विभागो को विस्तृत दिशा निर्देश दिंयें गयें थे, जिसमें प्रथम चरण हेतु जनपद की आबादी के 20 प्रतिशत को वैक्सीनेशन से आच्छादित किया जाना प्रस्तावित हैं जिसके अंतर्गत 50 वर्ष से अधिक आयु के व्यक्तियों आदि को वरीयता दी जानी है। इस संबंध में कोरोना वैक्सीनेशन केंद्रों के निर्धारण, वैक्सीनेशन के भण्डारण एवं उसके परिवहन के संबंध में विस्तृत कार्ययोजना का निर्माण करने के निर्देश भी दियें गये हैं। जिलाधिकारी ने निरीक्षण के दौरान जनपद में कोरोना की वैक्सीनेशन हेतु जिला विकास अधिकारी, उपजिलाधिकारी बागेश्वर एवं स्वास्थ विभाग की संयुक्त टीम को सोमवार तक जनपद अंतर्गत कोरोना वैक्सीनेशन के केंद्रों का चिन्हिकरण का कार्य करने के निर्देश दियें साथ ही स्वास्थ विभाग को यह भी निर्देश दियें कि स्वास्थ विभाग इन चयनित वैक्सीनेशन केंद्रों पर स्वास्थ विभाग की गाइडलार्इन के अनुसार सभी आवश्यक तैयारियां समय से पूर्ण करें, जिसमे कोविड संबंधी दिशा निर्देशो का कठोरता से अनुपालन किया जाय।

जिलाधिकरी ने इस संबंध में संबंधित अधिकारियों को निर्देशित करते हुए कहा कि वे वैक्सीनेशन हेतु चिन्हित कियें जाने वाले केंद्रों के बारे में विस्तृत रूट प्लांन के साथ-साथ वैकल्पिक वैक्सीनेशन केंद्रों एवं वहां तैनात कियें जाने वाले स्टॉफ आदि के संबंध में एक मजबूती रणनीति के तहत कार्यायोजना का निर्माण करें, ताकि जनपदवासियों को वैक्सीनेशन हेतु अनावश्यक रूप से परेशानियों का सामना न करना पडें। जिलाधिकारी ने मुख्य चिकित्साधिकारी को वैक्सीनेशन के संबंध में दिशा निर्देशित करते हुए कहा कि वे समय से पर्याप्त मात्रा में वैक्सीनेशन कंटेनर, वैक्सीनेशन हेतु प्रयोग की जाने विभिन्न चिकित्सकीय उपकरणो, वैक्सीनेशन के भण्डारण आदि का पर्याप्त मात्रा में उपलब्धता सुनिश्चित करें, साथ ही चयनित कियें जाने वाले वैक्सीनेश्न केंद्रों पर तैनात कियें जाने वाले स्टॉफ की कोरोना वैक्सीनेशन से संबंधित विस्तृत प्रशिक्षण कराना सुनिश्चित करें, ताकि वैक्सीनेशन के कार्य को सरलता एवं सुगमता पूर्वक किया जा सकें। निरीक्षण के दौरान जिलाधिकारी ने संबंधित अधिकारियों को यह भी निर्देश दियें कि वैक्सीनेशन के प्रथम चरण में जनपद की 20 प्रतिशत जनसंख्या के चिन्हिकरण के कार्य को निर्धारित मानको के अनुरूप जल्द से जल्द पूर्ण करते हुए इसके संबंध में विस्तृत रिपोर्ट प्रस्तुत करें।
इस दौरान अपर जिलाधिकारी हेमन्त कुमार वर्मा, मुख्य चिकित्साधिकारी डॉ0बी0डी0 जोशी, जिला विकास अधिकारी के0एन0 तिवारी, उपजिलाधिकारी बागेश्वर योगेन्द्र सिंह, डॉ0 एन0एस0 टोलिया सहित संबंधित अधिकारी मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें