बागेश्वर:-कोरोना से बचाव को जागरूक कर रहीं प्रचार प्रसार टीमें
बागेश्वर 08 जून, 2020 ।
जनपद में कोरोना वायरस संक्रमण को फैलने से रोकने तथा आम जनमानस को संक्रमण से बचाव एवं उपाय के बारे में जागरूक करने के उद्देश्य से जिलाधिकारी रंजना राजगुरू के निर्देशन में जनपद स्तर पर गठित प्रचार प्रसार टीमों द्वारा जनपद के विभिन्न क्षेत्रों में जा कर वहां के स्थानीय लोगो को कोरोना संक्रमण से बचाव एवं रोकथाम के संबंध में विस्तार पूर्वक जानकारी दी जा रही है।
जिसमें दो गज की दूरी, फेस कवर तथा हाथ धोने जैसे महत्वपूर्ण पहलुओं के बारे में एवम् आरोग्य सेतु ऐप के बारे में भी स्थानीय लोगो को जानकारी दी जा रही है।

प्रचार प्रसार टीमों द्वारा आज तहसील रोड़, जजी रोड़, काण्डारोड, मण्डलसेरा, आरे, बालिघाट, तुपेड़, चिड़ंग, खुल्दौडी, करूली, सेला, कालीगाड़, महतगाड़, स्यूनीगाड़, डुंगरी, चौरा, सिमतोला, अंगूडी, पल्सों आदि क्षेत्रों का भ्रमण कर लोगों को कोरोना संक्रमण के बचाव एवं रोकथाम के संबंध में जागरूक किया गया, इसके अलावा स्वास्थ्य टीम द्वारा ग्रामीण क्षेत्रों में फैसिलिटि क्वारंटाइन सेंटर में क्वारंटाइन किये गये प्रवासियों का निरंतर स्वास्थ्य परीक्षण किया जा रहा है
तथा उन्हें सोशल डिस्टेंसिंग का पालन, मास्क तथा सेनीटाइजर का प्रयोग करने तथा क्वारंटाइन अवधि में शासन द्वारा जारी गाइडलाइन का कडाई से अनुपालन करने को भी कहा जा रहा है।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें