बागेश्वर- कोरोना नियंत्रण को लेकर कई टीमें तैनात
बागेश्वर 27 मई, 2020। जनपद में कोरोना वायरस कोविंड-19 संक्रमण के रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए जिलाधिकारी रंजना राजगुरू के निर्देशन में कर्इ टीमों का गठन किया गया हैं, तथा गठित विभिन्न टीमों द्वारा अपने दायित्वों का निर्वहन निरन्तर कुशलता के साथ किया जा रहा हैं।
बाहरी राज्यों एवं प्रदेश के विभिन्न जनपदों से आयें प्रवासी जो होम एवं संस्थागत क्वारंटीन कियें गये हैं उनका निरन्तर वी0आर0टी0 एवं स्वास्थ विभाग की टीमों द्वारा लगातार निगरानी करते हुए उनका स्वास्थ परीक्षण किया जा रहा हैं।
जनपद में 5078 प्रवासियों द्वारा 14 दिनों की क्वारंटीन की अवधि पूर्ण कर ली गयी हैं, जिन्हें स्वास्थ विभाग द्वारा जांच उपरान्त उनको अपने-अपने घरो के लिए भेजा गया हैं। वी0आर0टी0 तथा स्वास्थ टीम द्वारा निरन्तर उन पर निगरानी करते हुए उन्हें सरकार द्वारा जारी गाइडलार्इन का अनुपालन करने के भी निर्देश दियें जा रहें हैं।
कोरोना संक्रमण की रोकथाम एवं नियंत्रण के लिए जनपद में तैनात की गयी स्वास्थ टीमों द्वारा संस्थागत एवं होम/फैसीलिटी क्वारंटीन सेंटर में रह रहें प्रवासियों का लगातार स्वास्थ परीक्षण किया जा रहा हैं। तथा गठित टीमों द्वारा आमजनमानस एवं क्वारंटीन कियें गयें प्रवासियों को सोशल डिस्टेंसिंग का अनुपालन करने तथा मॉस्क एवं सेनेटार्इज का उपयोग करने व साबुन से बार -बार हाथ धोने आदि के विषय में जागरूक किया जा रहा हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें