बागेश्वर: केंद्रीय विद्यालय कौसानी प्रबंध समिति की बैठक में डीएम ने दिए यह निर्देश
बागेश्वर। केन्द्रीय विद्यालय कौसानी प्रबन्धन समिति की बैठक जिलाधिकारी विनीत कुमार की अध्यक्षता में सम्पन्न हुई। जिलाधिकारी ने प्रधानाचार्य रविन्द्र सिंह बिष्ट को निर्देश दिये है कि कोरोना संक्रमण के कारण छात्र-छात्राओं का पठन-पाठन का कार्य काफी प्रभावित हुआ है जिसके लिए उन्होंने हाईस्कूल एवं इण्टरमीडिएट के छात्र-छात्राओं के पाठ्यक्रम को शीघ्रता से पूर्ण करने के निर्देश दिये ताकि बोर्ड परीक्षाओं में छात्र-छात्राओं को किसी प्रकार की कोई दिक्कत न हो।
जिलाधिकारी ने प्रधानाचार्य को यह भी निर्देश दिये है कि विद्यालय में बच्चों को गुणवत्ता शिक्षा के साथ-साथ व्यवहारिक जानकारी एवं विशेष खेलकूद गतिविधियॉ भी संचालित करने के साथ साथ केरियर काउंसलिंग भी करायी जाय, ताकि छात्र-छात्राओं को उचित मार्ग दर्शन उपलब्ध हो सके। बैठक में जिलाधिकारी ने सहायक परिवहन अधिकारी को निर्देश दिये है कि विद्यालय में बच्चों को ला रहे वाहन चालकों के साथ आवश्यक बैठक करते हुए उन्हें नियमों की जानकारी उपलब्ध करायी जाय तथा वाहन में क्षमता से अधिक बच्चों को किसी भी दशा में न बैठाया जाय, इसके लिए उन्होंने सभी वाहन चालकों के नाम व मोबाईल नम्बर भी स्कूल प्रबन्धन को रखने के निर्देश दिये। उन्होंने परिवहन विभाग को यह भी निर्देश दिये है कि सभी वाहनों के फिटनेस आदि की भी निरंतर निगरानी की जाय। इसके साथ ही उन्होंने स्कूल प्रबन्धन को विद्यालय के मुख्य गेट पर सीसी टीवी कैमरे लगाने के भी निर्देश दिये है। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिये है कि विद्यालय में जो भी निर्माण कार्य कराये जाने है उन कार्यों को प्राथमिकता से कराना सुनिश्चित करें जिसमें छात्र-छात्राओं को किसी भी प्रकार की असुविधा न हो।

बैठक में प्रधानाचार्य रविन्द्र सिंह बिष्ट ने जिलाधिकारी को अवगत कराया है कि विद्यालय में कक्षा 01 से कक्षा 12 तक की कक्षायें संचालित हो रही है जिसमें छात्र-छात्राओं की कुल संख्या 495 है। उन्होंने कहा कि विद्यालय में सभी आवश्यक स्टाफ उपलब्ध है। उन्होंने विद्यालय परिसर में विभिन्न गतिविधियों के संचालन हेतु बनाये गय स्टेज को कवर करने के लिए धनराशि की मॉग की गयी जिस पर जिलाधिकारी ने स्टेज को कवर करने हेतु व्यय होने वाली धनराशि के प्रस्ताव उपलब्ध कराने के निर्देश दिये, इसके साथ ही प्रधानाचार्य ने जिलाधिकारी से विद्यालय कर्मचारियों एवं शिक्षकों को वैक्सीनेशन कराने का भी अनुरोध किया गया, इस पर जिलाधिकारी ने कहा कि वैक्सीनेशन का कार्य वर्तमान में स्वास्थ्य कर्मचारियों एवं फ्रन्ट लाईन कर्मचारियों एवं 60 वर्ष से अधिक बुजुर्ग व्यक्तियों तथा 45 वर्ष से अधिक उम्र के गम्भीर रूप से बीमार व्यक्तियों का टीकाकरण का कार्य किया जा रहा है जिसके लिए उन्होंने केन्द्रीय संगठन को प्रस्ताव प्रेषित करने को कहा। उन्होंने यह भी कहा कि वर्तमान समय में 60 वर्ष से अधिक बुजुर्ग व्यक्तियों एवं 45 वर्ष से अधिक बीमार व्यक्तियों का टीकाकरण किया जा रहा है जिसके लिए उन्होंने सभी छात्र-छात्राओं एवं शिक्षकों के माध्यम से जिनके घर में 60 वर्ष से अधिक उम्र के बुजुर्ग व्यक्ति है उनका टीकाकरण कराने के लिए प्रेरित करते हुए इसमें सहयोग की अपेक्षा की है। इस अवसर पर जिलाधिकारी द्वारा विद्यालय परिसर का निरीक्षण कर व्यवस्थाओं का जायजा लिया।
बैठक में उप जिलाधिकारी गरूड़ जयवर्द्धन शर्मा, सेना से आर0एस0 सिंह, प्रधानाचार्य नवोदय विद्यालय प्रभा वर्मा, मोहित कौशल, थ्रीस कपूर, ऋचा जोशी, परिवहन कर अधिकारी हरीश रावल, एस0के0 कुशवाह सहित संबंधित शिक्षक एवं कर्मचारी उपस्थित रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें