बागेश्वर- उद्योग बंधुओं की समस्याओं का तत्काल हो निराकरण:डीएम
बागेश्वर 08 सितम्बर।
औद्योगिक क्षेत्र में कार्य कर रहे उद्योग बन्धुओं की समस्याओं के निराकरण के लिए जिलाधिकारी विनीत कुमार की अध्यक्षता में उद्योग विभाग सभागार में उद्योग मित्र समिति की बैठक अयोजित की गयी।
बैठक में जिलाधिकारी ने महाप्रबन्धक उद्योग को निर्देश दिये है कि जनपद के बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने तथा उनकी आर्थिकी को बेहतर करने तथा आत्मनिर्भर बनाने के लिए तथा औद्योगिक ईकाई से जुड़े उद्योग बन्धुओं को उद्योग लागने के लिए बेहतर ढंग से कार्य करने के निर्देश दिये। उन्होंने कहा कि उद्योग बंधुओं की जो भी समस्यायें है उनका निराकरण तत्काल करना सुनिश्चित करें।
उन्होंने उद्योग विभाग को निर्देशित करते हुए कहा कि उद्यमियों द्वारा उद्योग लगाने के लिए जो भी आवेदन किये जाते है उन आवेदनों पत्रों पर जल्द से जल्द कार्यवाही करते हुए तत्काल बैंको को प्रेषित किये जाय। उन्होंने लीड बैंक अधिकारी को निर्देश दिये है कि उद्योग लगाने हेतु बैंको को ऋण उपलब्ध कराने के लिए जो आवेदन पत्र प्राप्त होते है उन आवेदन पत्रों को ठीक प्रकार से जांच करें यदि किसी आवेदन पत्रों में कोई कमी पायी जाती है तो इसके लिए संबंधित आवेदनकर्ता को अवगत करायें ताकि उस कमी का निराकरण समय से हो सकें। उन्होंने यह भी निर्देश दिये है कि बैठक में उन विभागों को भी बुलाया जाय जिन विभागों से संबंधित प्रकरण है ताकि संबंधित प्रकरण पर संबंधित विभाग द्वारा की जाने वाली कार्यवाही के संबंध में अवगत कराया जा सके ताकि उस प्रकरण पर आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जा सके।
उन्होंने निर्देश दिये है कि उद्योग विभाग एवं संबंधित बैंक आपसी समन्वय के साथ कार्य करें और अधिक से अधिक बेरोजगार युवाओं को रोजगार उपलब्ध कराने के लिए ऋण उपलब्ध करायें। उन्होंने महाप्रबंधक उद्योग को यह भी निर्देश दिये है कि वे बेरोजगार युवाओं के मध्य जाकर उन्हें अपने उद्योग लगाने के लिए प्रोत्साहित एवं प्रेरित करें, ताकि वह स्वरोजगार अपनाकर आत्मनिर्भर हो सकें, इसके लिए सभी अधिकारियों को आपसी समन्वय के साथ कार्य करने की जरूरत है, ताकि बेरोजगार युवा प्रोत्साहित होकर अपना स्वरोजगार कर सकें।
बैठक में उद्योग बन्धुओं द्वारा जिलाधिकारी को अवगत कराया गया है कि बागेश्वर वन क्षेत्र में जो पेड़ गिर जाते है उनकी नीलामी हल्द्वानी में की जाती है जिससे कि स्थानीय लोगों को उसका लाभ प्राप्त नहीं हो पाता है इसके लिए उन्होंने बागेश्वर में ही संबंधित विभाग द्वारा नीलामी की प्रक्रिया की जाय ताकि स्थानीय लोगों द्वारा अपने उद्योगों एवं अन्य कार्यों के लिए लकड़ी का उपयोग किया जा सके। जिस पर जिलाधिकारी ने उद्योग बन्धुओं से कहा कि इस संबंध में शासन स्तर से कार्यवाही की जानी है जिसके लिए शासन को प्रस्ताव प्रेषित किया जायेगा।
बैठक में उद्यमियों की समस्या पर चर्चा की गयी जिसमें जिलाधिकारी ने उपस्थित उद्यमों को आश्वस्त किया कि उनके द्वारा जो भी समस्या एवं सुझाव रखें गये है उन पर गंभीरता से विचार करते हुए आवश्यक कार्यवाही सुनिश्चित की जायेगी एवं जिन प्रकरणों पर शासन स्तर से निराकरण किया जाना है उन प्रकरणों को शासन को प्रेषित किया जायेगा।
बैठक में महाप्रबन्धक उद्योग जी0पी0 दुर्गापाल ने जिलाधिकारी को अवगत कराया है कि मैसर्स देवेश इन्टरप्राइजेज, ग्राम भाटनीकोट पो0 तुपेड़ जिला बागेश्वर का मिनरल वाटर की ईकाई स्थापना हेतु प्रस्ताव पूर्व में पंजाब नेशनल बैंक को प्रेषित किया गया था उक्त प्रकरण 7-8 माह से उक्त बैंक में अनिस्तारित रहा, तदोपरान्त उक्त ऋण आवेदन पत्र भारतीय स्टेट बैंक बागेश्वर को प्रेषित किया गया। परन्तु आतिथि तक वहॉ से भी कोई प्रगति प्राप्त नहीं हुई है। श्री खेतवाल द्वारा रू0 1.20 करोड़ के लिए ऋण हेतु आवेदन किया गया था परंतु ऋण न मिलने पर उनके द्वारा भवन निर्माण कार्य किया जा चुका है। अब उनके द्वारा यह अनुरोध किया जा रहा है कि यदि बैंक 50.00 लाख का ऋण स्वीकृत कर देता है तो ईकाई शीघ्र स्थापित हो जायेगी। जिस पर जिलाधिकारी ने प्रबंधक भारतीय स्टेट बैंक को संबंधित प्रकरण पर 15 दिन के भीतर कार्यवाही करने के निर्देश दिये। उन्होंने अवगत कराया कि मै0 होटल हिमालय दर्शन सिरडी कपकोटी का होटल हेतु रू0 80.00 लाख का ऋण आवेदन पत्र भारतीय स्टेट बैंक गागरीगोल हेतु प्रेषित किया गया था जिसे ऋ़ण स्वीकृत नहीं हुआ है प्रकरण आर ए सी सी में विचाराधीन है। जिस पर जिलाधिकारी ने बैंक को त्वरित कार्यवाही करने के निर्देश दिये।
बैठक में उन्होंने अवगत कराया है कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत 190 ऋण आवेदन पत्र रू0 635.23 लाख के जनपद के विभिन्न बैंक शाखाओं को प्रेषित किये गये है। जिसके सापेक्ष बैंकों द्वारा 42 ऋण आवेदन पत्र रू0 135.49 के स्वीकृत किये गये है तथा 12 आवेदन पत्रों पर रू0 29.35 लाख की धनराशि का वितरण किया जा चुका है। कुछ बैंकों द्वारा अवगत कराया गया है बैंक स्तर पर पोर्टल ने खुलने के कारण स्वीकृतियॉ कम हो पाई है । इस संबंध में संबंधित बैंक शाखाओं के क्षेत्रीय प्रबन्धक एवं उद्योग निदेशालय को पत्र प्रेषित किया गया है।
इस पर जिलाधिकारी ने लीड बैंक अधिकारी एवं संबंधित बैंकों को निर्देशित करते हुए कहा कि मुख्यमंत्री स्वरोजगार योजना के तहत बेरोजगार युवाओं को रोजगार के लिए जो भी आवेदन प्राप्त हो रहे है उन आवेदन पत्रों पर सभी बैंकर्स गम्भीरता से कार्य करते हुए उन्हें तत्काल स्वीकृत कराना सुनिश्चित करें। इसमें किसी भी प्रकार की कोई लापरवाही नहीं होनी चाहिए। जिलाधिकारी ने यह भी निर्देश दिये है कि जिन बैंकों में आनलाइन पोर्टल पर समस्या हो रही है वह तत्परता से कार्य करते हुए प्राप्त आवेदन पत्रों को आफलार्इन ही स्वीकृत करना सुनिश्चित करें।
बैठक में मुख्य विकास अधिकारी डी0डी0पंत, प्रभागीय वनाधिकारी बी0एस0 शाही, लीड बैंक अधिकारी एन0आर0 जोहरी, वरिष्ठ कोषाधिकारी पूरन चन्द्र उप्रेती, जिला ग्रामोद्योग अधिकारी के0एस0 कम्र्याल, जिला सेवायोजन अधिकारी शंकर बोरा, प्रबन्धक भारतीय स्टेट बैंक सौरव भट्ट, अधि0अभि0 विद्युत भाष्करानन्द पाण्डेय, थ्रीश कपूर, दलीप खेतवाल, नरेन्द्र खेतवाल सहित विभिन्न क्षेत्रों से आये उद्योग मित्र उपस्थित थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें