बागेश्वर: अनियंत्रित होकर खाई में गिरी कार, दो की मौत-दो घायल
बागेश्वर। उत्तराखंड के बागेश्वर जनपद से दुखद खबर सामने आ रही है यहां कार खाई में गिरी हादसे में दो लोगों की दर्दनाक मौत , 2 लोग घायल कार में सवार थे चार लोग। सूचना पर पहुंची पुलिस ने रेस्क्यू कर घायलों को कराया अस्पताल में भर्ती।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज शुक्रवार की शाम बागेश्वर जनपद के गरूड़ तहसील अंतर्गत ज्वाड़ास्टेट में एक आल्टो कार दुर्घटनाग्रस्त होकर खाई में जा गिरी ,इस हादसे में दो लोगों की मौत हो गई है जबकि दो अन्य लोग घायल हो गए ।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आल्टो कार संख्या यूके 02 टीए- 1578 गरुड़ से ज्वाड़ा स्टेट की ओर जा रही थी। रास्ते में संतुलन बिगड़ा और आल्टो खाई में लुढ़क गई। बताया गया है कि वाहन में कुल चार लोग सवार थे। हादसे में भकूनधार पिंगलो निवासी 45 वर्षीय राम नाथ और 48 वर्षीय माधिराम की मौके पर ही मौत हो गई। जबकि वाहन चालक मनोज सिंह व उसका भाई प्रेम सिंह गम्भीर रूप से घायल हो गए। सूचना पर पहुंची पुलिस ने स्थानीय लोगों के साथ रेस्क्यू कर घायलों को 108 से सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र बैजनाथ भेजा गया है। तथा मृतकों के शव को कब्जे में लेकर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
इस घटना से मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें