बर्फ से गुलजार हुए उत्तराखंड के पहाड़, पर्यटकों की आमद बढ़ी

देहरादून/नैनीताल। देवभूमि उत्तराखंड के तमाम पर्वतीय क्षेत्रों में भारी बर्फबारी ने पिछले सारे रिकॉर्ड तोड़ दिए हैं। पहाड़ों की ऊंची चोटियों में 3 से 4 फिट मोटी बर्फ की चादर जम गई है वहीं नैनीताल मसूरी समेत तमाम पर्यटन स्थलों में सैलानियों की भारी आमद हो रही है।
उत्तराखंड के बद्रीनाथ ,केदारनाथ , यमुनोत्री ,गंगोत्री समेत तमाम उच्च हिमालयी क्षेत्रों में जहां पिछले 3 दिन से निरंतर बर्फबारी हो रही है वहीं सरोवर नगरी नैनीताल ,चंपावत , पिथौरागढ़ अल्मोड़ा बागेश्वर में भी भारी हिमपात हुआ है। नैनीताल व उसके आसपास की पहाड़ियां बर्फ से लकदक हो चुके हैं। जिधर भी नजर दौड़ा कर देखें उधर बर्फ की सफेद चादर दिखाई दे रही है चारों ओर बर्फ से ढके पेड़ पौधों के बीच प्राकृतिक सुंदरता का अद्भुत नजारा देखने को मिल रहा है। बर्फबारी का आनंद लेने के लिए देश के कोने-कोने से जहां भारी संख्या में पर्यटक पहुंच रहे हैं वहीं आसपास के लोग भी बर्फ देखने के लिए पर्वतीय क्षेत्रों का रुख कर रहे हैं। इधर भारी बर्फबारी के कारण स्थानीय लोगों को भी तमाम समस्याओं का सामना करना पड़ रहा है। हालांकि प्रशासन द्वारा बर्फबारी वाले क्षेत्रों में पेयजल, चिकित्सा बिजली समेत तमाम सुविधाओं पर विशेष नजर रखी जा रही है तथा कड़ाके की ठंड को देखते हुए जगह-जगह अलाव के प्रबंधन भी किए गए हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें