हल्द्वानी:-अब बिजली से दौड़ेंगीं रेलगाड़ियां ,पढ़ें डीआरएम से वेबवार्ता
इज्जत नगर मंडल में पहली बार आयोजित हुई बेब पत्रकार वार्ता
बरेली/लालकुआं:-मंडल रेल प्रबंधक दिनेश कुमार सिंह ने कहा कि इज्जत नगर मंडल के सभी रेलखंडों की रेल लाइनों को 2023 तक विद्युतीकरण करके जोड़ दिया जाएगा जिसके बाद से इन रेल खंडों से विद्युत इंजनों से ट्रेनों का संचालन प्रारंभ हो जाएगा ।
श्री सिंह मंडल मुख्यालय से आज वेब पत्रकार सम्मेलन के दौरान पत्रकारों को सम्बोधित कर रहे थें।
श्री सिंह ने कहा कि भोजीपुरा ऐशबाग रेलखंड पर मैलानी से शाहगढ़ रेल मार्ग तक मार्च 20 21 तक निर्माण कार्य का लक्ष्य रखा है जिसके बाद शाहगढ़ से पीलीभीत के बीच रेलखंड पर भी वन विभाग के साथ बैठ करके मामला सुलझा कर इस रेलखंड पर भी निर्माण कार्य प्रारंभ हो जाएगा।

एक प्रश्न के उत्तर में मंडल रेल प्रबंधक दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि काठगोदाम से दिल्ली जाने वाली उत्तरांचल संपर्क क्रांति एक्सप्रेस के कटघर रेलवे स्टेशन पर घंटों ट्रेन के खड़े रहना गंभीर मामला है यह मसला दोनों मंडलों के अधिकारियों के साथ बैठकर हल कर लिया जाएगा जिसके बाद उपरोक्त ट्रेन लेट नहीं होगी।
उन्होंने कहा कि लालकुआं रेलवे स्टेशन का सौंदर्यीकरण कार्य कोविड-19 के चलते प्रभावित हुआ है लेकिन अब जल्द इस पर कार्य प्रारंभ हो जाएगा तथा प्लेटफार्म नंबर 5 पर यात्री सुविधाओं को और बढ़ावा दिया जाएगा।
पत्रकार ओपी अग्निहोत्री द्वारा श्री सिंह से पूछने पर उन्होंनेे कहा कि लालकुआं स्थित निर्माणधीन 36 कमरों के 3 ब्लॉक पर निर्माण कार्य गतिमान है तथा यह कार्य भी जल्दी पूरा कर लिया जायेगा।
श्री सिंह को जब यह बताया गया कि ट्रेन संख्या 55352 लालकुआं से बरेली सिटी होते हुए भरतपुर ट्रेन घंटों विलंब से चलती है तो उन्होंने कहा कि इस ट्रेन को भी यात्रियों की सुविधाओं के अनुसार चला जाएगा।
श्री सिंह को जब बताया गया कि लालकुआं से नैरौ गेज ,मीटर गेज, एवं ब्रॉड गेज तीनों ट्रेनों का संचालन हो चुका है इसलिए रेलवे स्टेशन के पास एक हेरिटेज पार्क बनाए जाय इस सुझाव पर उन्होंने कहा कि इस सुझाव पर अमल किया जा सकता है ।
एक प्रश्न के उत्तर में उन्होंने कहा कि लालकुआं से सितारगंज वाया चोरगलिया होते हुए नए रेल सर्वेक्षण पर अभी मंडल स्तर से कोई भी जानकारी उपलब्ध नहीं है।
पत्रकार वार्ता में लालकुआं से पंजाब के लिए नई ट्रेन संचालन एवं रामनगर चंडीगढ़ एक्सप्रेस ट्रेन को हफ्ते में 2 दिन वाया लालकुआं रुद्रपुर से चलाए जाने, लालकुआं से नियमित आगरा के लिए एक्सप्रेस ट्रेन संचालन, के साथ दक्षिण भारत को ट्रेन चलाई जाने इसके लिए पत्रकारों ने प्रश्न किया।
नैनीताल एक्सप्रेस एवं कुमाऊं एक्सप्रेस जिनका पूर्वोत्तर रेलवे ने गौरवशाली इतिहास रहा है उन दोनो ट्रेनों को उसी रूट पर चलाएं जाने की बात भी कहीं गई।
इसके अलावा लालकुआं, काशीपुर, काठगोदाम, रेलवे कालोनियों की दशा सुधारने की भी बात कही।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें