बडी खबर-उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी गैरसैंण ,अधिसूचना जारी
देहरादून। देवभूमि उत्तराखंड से आज बड़ी खबर आ रही है , गैरसैंण के भराड़ीसैंण में ग्रीष्मकालीन राजधानी के राज्य सरकार के फैसले को राज्यपाल ने मंजूरी के उपरांत मुख्य सचिव उत्पल कुमार सिंह ने इस बाबत अधिसूचना जारी कर दी है।
अब गैरसैण उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी विधिवत रूप से हो गई है।
बताते चलें कि बजट सत्र में राज्य के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत द्वारा गैरसैंण के भराड़ीसैंण को ग्रीष्मकालीन राजधानी बनाए जाने की घोषणा की गई थी , इसी क्रम में आज अधिसूचना के उपरांत गैरसैंण उत्तराखंड की ग्रीष्मकालीन राजधानी बन गई है।
गौरतलब है कि गैरसैंण को स्थाई राजधानी बनाए जाने के लिए उत्तराखंड में पिछले लंबे समय से संघर्ष चल रहा था कई संगठनों द्वारा आंदोलन किए गए। बहरहाल ग्रीष्मकालीन राजधानी बनने से पृथक उत्तराखंड राज्य की परिकल्पना की ओर बडा कदम माना जा रहा है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें