फोटो खिंचवाने से मना कर , निस्वार्थ भाव से मदद का संदेश
भाजपा जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट ने दर्जनों जरूरतमंदो को बांटा राशन ,
फोटो खिंचवाने से मना कर दिया निस्वार्थ सेवा का संदेश..
(रिपोर्ट-रंजीत बोरा)
हल्द्वानी। भारतीय जनता पार्टी के जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट रविवार को बिंदुखत्ता मंडल में पहुंचे उन्होंने सोशल डिस्टेंसिंग का पूर्ण पालन करते हुए वहां के मंडल अध्यक्ष और वरिष्ठ पदाधिकारियों से प्रधानमंत्री रिलीफ फंड और मुख्यमंत्री रिलीफ फंड में अधिक से अधिक लोग को सहयोग करने की अपील करी।
उसके बाद जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट लगभग दो दर्जन बिंदुखत्ता क्षेत्र के निर्धन ,असहाय और दिव्यांग कार्यकर्ताओं के निवास में पहुंचे और उन्होंने उनको प्रचुर मात्रा में खाद्यान्न सामग्री दी। और जो भी सामग्री दी उसके लिए जिलाध्यक्ष ने कहीं भी फोटो खींचने के लिए मना कर दिया।

जिलाध्यक्ष प्रदीप बिष्ट की इस बात को सभी कार्यकर्ताओं ने बहुत सराहा । बिंदुखत्ता मंडल अध्यक्ष दीपक जोशी ने सभी कार्यकर्ताओं को ऐसे ही निस्वार्थ सेवा भाव से कार्य करते रहने को कहा।
वर्तमान समय में खाद्य सामग्री बांटते समय फोटो का बहुत प्रचलन चल रहा है लेकिन यह सब उनके लिए भी प्रेरणा है जो थोड़ा बहुत खाद्यान्न सामग्री वितरण करके उसका फोटो और वीडियो पोस्ट करने पर आगे रहते हैं ।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें