उत्तराखंड: करंट की चपेट में आकर एक और हाथी की दर्दनाक मौत
लैंसडौन वन प्रभाग अंतर्गत हुआ हादसा
उत्तराखंड में पिछले 3 माह के भीतर तीन हाथियों की हो चुकी है असमय मौत
पौड़ी गढ़वाल। उत्तराखंड के पौड़ी गढ़वाल जनपद अंतर्गत लैंसडाउन वन प्रभाग अंतर्गत करंट की चपेट में आकर हाथी की दर्दनाक मौत हो गई। घटना से वन महकमे में हड़कंप मच गया, सूचना पर वन विभाग के आला अधिकारी तुरंत मौके पर पहुंचे और घटना के कारणों की जांच शुरू कर दी है। प्रथम दृष्टया हाथी की मौत करंट लगना बताया जा रहा है। बता दे कि राज्य में पिछले तीन माह के भीतर करंट से हाथी की मौत की यह तीसरी घटना घटित हुई है।
प्राप्त जानकारी के मुताबिक रविवार की सुबह लैंसडाउन वन प्रभाग के लालढांग रेंज अंतर्गत आबादी क्षेत्र चिलरखाल में खेत में लगी बाढ़ के समीप एक मादा हाथी मृत अवस्था में पाया गया, ग्रामीणों की सूचना पर डीएफओ दीपक कुमार सिंह दलबल के साथ तुरंत मौके पर पहुंचे। जांच के दौरान पाया गया कि मादा हाथी की उम्र करीब 8 से 10 वर्ष के बीच है।
प्रथम दृष्टया खेत के तार बाड़ में लगाए गए करंट से हाथी की मौत की संभावना व्यक्त की जा रही है। वन विभाग के अधिकारियों ने बताया कि 2 डॉक्टरों के पैनल से पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
बताते चलें कि इससे पहले प्रदेश के नैनीताल जिले के रामनगर क्षेत्र के गौजानी गांव में 31 जनवरी को भी एक हाथी की मौत खेत में ही और 21 दिसंबर को नैनीताल जिले के ही हल्दूचौड़ के बच्ची धर्मा गांव में एक अन्य हाथी की बिजली का करंट लगने से मौत हो गई थी। पिछले 3 माह के भीतर राज्य में तीन हाथियों की असमय मौत ने वन महकमे के समक्ष हाथियों की सुरक्षा को लेकर अनेक सवाल खड़े कर दिए हैं अब देखने वाली बात यह होगी कि आने वाले समय में सुरक्षा को लेकर क्या प्रबंधन उठाए जाते हैं।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें