पूरे देश में नजीर बना नैनीताल जिला, डीएम सविन बंसल ने किया यह अनूठा कार्य-पढ़ें पूरी खबर

नैनीताल 29 फरवरी । बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं अभियान के लिए सम्पर्ण भाव से कार्य कर रहे जिलाधिकारी सविन बंसल ने अल्प समय में वह कार्य किये हैं जिनकी गूंज दिल्ली तक पहुॅच चुकी है। भारत सरकार के महिला एवं बाल विकास मंत्रालय ने बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान के तहल अद्वितीय एवं अनोखे कार्य करने के लिए उत्तराखण्ड से जनपद नैनीताल का चयन किया है।
इस बाबत महिला एवं बाल विकास मंत्रालय के संयुक्त सचिव आस्था सक्सेना खटवानी ने पत्र भेजकर जिलाधिकारी को बधाई दी है और बताया है कि राष्ट्रीय स्तर पर बालिकाओं के लिए समर्पित इस कार्यक्रम के तहत देशभर के चयनित जनपदों में हुए उल्लेखनीय कार्यों पर आधारित 25 कहानियों का समावेश करते हुए फिल्म बनायी जा रही है।

जनपद नैनीताल से बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओं अभियान पर आधारित वाॅल पेंटिंग कार्य को कहानी के तौर पर चयन किया गया है। पत्र में बताया गया है कि बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ के सम्बन्ध में देश की राजधानी दिल्ली में एक भव्य कार्यक्रम आयोजित किया गया है जिसमें इस योजना के अन्तर्गत बेहतर काम करने वाले लोगो को सम्मानित किया जायेगा।
इस उपलब्धि पर जिलाधिकारी श्री बंसल ने सभी जनपद वासियों के साथ ही बालिकाओं, शिक्षण संस्थानो, महिला एवं बाल विकास विभाग के अधिकारियों कर्मचारियो को बधाई और शुभकामनाऐ दी हैं और कहा है कि सभी के अथक प्रयासों से जिले को यह मुकाम हासिल हुआ है। उन्होंने बताया कि जनपद में बेटी बचाओ-बेटी पढ़ाओ अभियान को और बुलन्दी पर ले जाया जायेगा ताकि यह अभियान जन आन्दोलन के रूप में क्रियान्वित हो।

गौरतलब है कि विगत छः महीने से जिलाधिकारी द्वारा स्वंय बच्चियों के साथ मिलकर जिलेभर की खाली दीवारों पर सुन्दर चित्र उकेरने का काम किया है। उनका मानना है कि बच्चे बचपन से ही काफी प्रतिभाशाली होते हैं तथा उनके भीतर विभिन्न प्रकार के कलात्मक गुण विद्यमान होते हैं, जरूरत इस बात की है कि बच्चों की इस प्रतिभा को सामने लाने तथा निखारने के लिए उचित मंच एवं वातारण दिया जाये। श्री बंसल का मानना है कि बेटी है तो कल है। संस्कारवान एवं शिक्षित बेटी दो परिवारों में उजाला पहुॅचाती है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें
मेरी भी छुट्टी के दौरान इन स्कूल के छात्र छात्राओं से मुलाकात हल्द्वानी मैं हुई , जब मैंने देखा की कुछ युवा ,,,, हल्द्वानी महिला अस्पताल की दीवार पर पेंटिंग कर रहे हैं, मैं भी अपने आप को रोक नही पाया और मिलने चला गया और बातचीत की , ये बच्चे 150 रुपये स्क्वायर फुट मैं पेंटिंग🌈 करते हैं ,
अच्छी बात यह है कि खुद का हुनर सामने आया और यह कला भारत सरकार के उपक्रम *(बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान )* का हिस्सा बन गई।
आत्मनिर्भर बनने की यह राह बहुत अच्छी थी और कलात्मक अभिरुचि भी ।🖌️
मगर उनके चेहरे पर एक दर्द 😭भी था कि लोग उनकी पेंटिंग्स पर पान, गुटका आदि के थूकने🤧🤮 से उनके मनोबल पर असर पड़ता है और *थूकने वाले ब्यक्ति कितने असँवेदनशील हैं शायद आज का आधुनिक मानव समाज विकास के इस क्रम में यही कहि रूक सा गया है* ।
इसी के साथ अर्चित,(9997558802) सुरभि,आशीष की टीम के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं और उनके द्वारा किये गये कार्य के लिए अभिनन्दन।
🙏🏻💐
जीतेंन्द्र बोहरा,ओखलकांडा