1 thought on “पूरे देश में नजीर बना नैनीताल जिला, डीएम सविन बंसल ने किया यह अनूठा कार्य-पढ़ें पूरी खबर

  1. मेरी भी छुट्टी के दौरान इन स्कूल के छात्र छात्राओं से मुलाकात हल्द्वानी मैं हुई , जब मैंने देखा की कुछ युवा ,,,, हल्द्वानी महिला अस्पताल की दीवार पर पेंटिंग कर रहे हैं, मैं भी अपने आप को रोक नही पाया और मिलने चला गया और बातचीत की , ये बच्चे 150 रुपये स्क्वायर फुट मैं पेंटिंग🌈 करते हैं ,

    अच्छी बात यह है कि खुद का हुनर सामने आया और यह कला भारत सरकार के उपक्रम *(बेटी बचाओ बेटी पढ़ाओ अभियान )* का हिस्सा बन गई।

    आत्मनिर्भर बनने की यह राह बहुत अच्छी थी और कलात्मक अभिरुचि भी ।🖌️

    मगर उनके चेहरे पर एक दर्द 😭भी था कि लोग उनकी पेंटिंग्स पर पान, गुटका आदि के थूकने🤧🤮 से उनके मनोबल पर असर पड़ता है और *थूकने वाले ब्यक्ति कितने असँवेदनशील हैं शायद आज का आधुनिक मानव समाज विकास के इस क्रम में यही कहि रूक सा गया है* ।

    इसी के साथ अर्चित,(9997558802) सुरभि,आशीष की टीम के उज्जवल भविष्य के लिए शुभकामनाएं और उनके द्वारा किये गये कार्य के लिए अभिनन्दन।

    🙏🏻💐
    जीतेंन्द्र बोहरा,ओखलकांडा

Comments are closed.

You cannot copy content of this page