अल्मोड़ा- पांच लाख रुपये की चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
अल्मोड़ा- वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रहलाद नारायण मीणा के दिशा निर्देशन में जनपद में चलाए जा रहे ऑपरेशन नया सवेरा के अंतर्गत पुलिस द्वारा लगातार मादक पदार्थों के तस्करों की गिरफ्तारी के साथ जागरूकता अभियान चलाए जा रहे हैं। साथ ही एसओजी एवं सभी थानों द्वारा नशे के तस्करों पर कड़ी नजर रखते हुए कार्यवाही करने के निर्देश दिए गए हैं।
इसी क्रम में एसओजी प्रभारी नीरज सिंह भाकुनी एवं थानाध्यक्ष लमगड़ा सुनील सिंह बिष्ट की संयुक्त टीम ने दो युवकों से 5 किलो 16 ग्राम चरस बरामद की है। एसओजी अल्मोड़ा एवं लमगड़ा की पुलिस टीम द्वारा मोहल्ला वन विभाग से आगे शहर फाटक की ओर दौराने वाहन चेकिंग एक स्कूटी संख्या यूके 04 वाई-7015 को जांच हेतु रोका तलाशी के दौरान स्कूटी में 5 किलो 16 ग्राम चरस बरामद की गई। उक्त मामले में थानाध्यक्ष सुनील सिंह बिष्ट ने बताया कि एसओजी प्रभारी एवं पुलिस टीम द्वारा शहर फाटक की ओर वाहन चेकिंग की जा रही थी बिना हेलमेट के एक स्कूटी जिनमें 2 लोग सवार थे कागजात दिखाए जाने एवं नाम पता पूछे जाने पर चालक द्वारा डिक्की को खोलकर कागज दिखाने लगा पुलिस की नजर डिक्की में रखे एक थैली पर गई जिसपर दोनों घबरा गये। चेकिंग में थैली में चरस बरामद हुई पूछताछ में दोनों ने बताया कि उन्होंने अपने गांव एवं जंगलों से चरस एकत्रित की तथा अधिक लाभ प्राप्त करने हेतु हल्द्वानी बेचने ले जा रहे थे ।
जिनमें से पवनेश कुमार हल्द्वानी के होटल में काम करता है तो टीकम सिंह पतलोट के कॉलेज से बीए में अध्यनरत है।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध एनडीपीएस के तहत मामला दर्ज कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। इधर एसएसपी ने नशे के तस्करों को गिरफ्तार करने वाली पुलिस टीम को 1000 हजार रुपये नगद पुरस्कार देने की घोषणा की है। टीम में थानाध्यक्ष सुनील सिंह बिष्ट ,एसओजी प्रभारी नीरज भाकुनी ,उपनिरीक्षक मोहन सोन , गौरव जोशी ,कांस्टेबल हरीश राठौर, नीरज शाही , राजेंद्र वर्मा , दीपक खनका आदि शामिल रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें