पीएम मोदी बोले- कोरोना संकट ने दिया संदेश ,हमें आत्मनिर्भर बनना ही पड़ेगा
नई दिल्ली। कोरोना संकट के बीच राष्ट्रीय पंचायत दिवस पर आज प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी देश भर के सरपंचों से वीडियो कॉन्फ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद स्थापित कर रहे है।
पंचायती राज दिवस के अवसर पर पीएम मोदी ने शुक्रवार को ई ग्राम स्वराज पोर्टल मोबाइल ऐप एवं स्वामित्व योजना का शुभारंभ किया।
प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने राष्ट्रीय पंचायत दिवस पर ग्राम पंचायतों के सरपंचों और अध्यक्षों के साथ वीडियो कांफ्रेंसिंग के माध्यम से संवाद करते हुए कहा कि कोरोना महामारी ने हमारे सामने अनेक मुसीबतें पैदा की हैं जिनकी हमने कभी कल्पना तक नहीं की थी ।
लेकिन साथ ही कोरोना संकट ने एक संदेश भी दिया है कि हमें आत्मनिर्भर बनना ही पड़ेगा।
कहा कि कोरोना ने बहुत बड़ा सबक हमें जो सिखाया है कि अब हमें आत्मनिर्भर बनना ही पड़ेगा, बिना आत्मनिर्भर बने ऐसे संकटों से निपटना मुश्किल है , गांव अपनी मूलभूत आवश्यकताओं के लिए आत्मनिर्भर बने जिला अपने स्तर पर राज्य अपने स्तर पर ।
पीएम मोदी ने कहा कि पूरा देश कैसे आत्मनिर्भर बने यह बहुत आवश्यक हो गया है आज से 5 साल पहले एक दौर वह भी था जब देश की 100 से भी कम पंचायतें ब्रॉडबैंड से जुड़े थी अब सवा लाख से भी ज्यादा पंचायतें तक ब्रॉडबैंड पहुंच चुका है इतना ही नहीं गांव में कॉमन सर्विस सेंटरों की संख्या भी तीन लाख से अधिक हो गई है।
उन्होंने ग्रामीण क्षेत्र के लोगों से कहा कि आप सभी ने दुनिया को यह मंत्र दिया है 2 गज दूरी का या कहें 2 गज देह की दूरी का इस मंत्र के पालन पर गांव में बहुत ध्यान दिया जा रहा है ।




सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें