पिथौरागढ़- सीमांत ब्यास,चौदास व दारमा घाटियों में लगेंगे लघु उद्योग- मंडलायुक्त
:-कुमाऊं कमिश्नर अरविंद सिंह ह्यांकी ने सीमांत में लगाया जनता दरबार
पिथौरागढ़। कुमाऊं कमिश्नर अरविंद सिंह ह्याकी ने पिथौरागढ़ के धारचूला के दूरस्थ हिमालयी क्षेत्र के ब्यास, चौदास एवं दारमा घाटी क्षेत्र में चल रहे विकास कायोॅ की समीक्षा की। उन्होंने विकास कार्यों व उनके संचालन में आ रही विभिन्न समस्याओं के अतिरिक्त निकट भविष्य में तीनों घाटियों में संभावित विकास पर भी विचार किया।
चौदास घाटी के ग्राम पांगू के प्राथमिक विद्यालय में श्री ह्यांकी की अध्यक्षता में क्षेत्र के विभिन्न जनप्रतिनिधियों, जनता व जिले के विभिन्न विभागों के अधिकारियों के साथ एक बृहद कार्यशाला आयोजित की गई।
इस कार्यशाला में बहुउद्देश्यीय शिविर लगाकर विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा अपने विभागीय स्टाल लगाकर विभागीय योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही क्षेत्रीय जनता को अनुदान में विभिन्न सामग्री विभागीय कृषि औद्यानिक बीज,उपकरण आदि वितरित करने के साथ ही विभिन्न प्रमाण पत्र बनाए जाने के साथ ही योजनाओं का लाभ प्रदान करने हेतु उनके आवेदन भी भरे गए। शिविर के माध्यम से क्षेत्रीय जनता की समस्याएं भी सुनी ।

कार्यशाला में मुख्य तौर पर तीनों घाटियों के प्रत्येक गांव में स्थानीय लोगों को स्वरोजगार प्रदान करने,उनकी आजीविका के संवर्धन हेतु किस प्रकार से विभागों द्वारा प्रत्येक गांव की योजना तैयार की जा सके इस सम्बन्ध में कार्यशाला में विभागवार चर्चा करते हुए स्थानीय जनप्रतिनिधियों व जनता के सुझाव लिए गए। कार्यशाला में मुख्य तौर पर क्षेत्र में तीनों घाटियों में कलस्टर बेस पर स्थानीय गावों की उत्पादन की संभावना को देखते हुए कृषि औद्यानिक विकास के अतिरिक्त पर्यटन के क्षेत्र में कार्य करने के संबंध में विचार व्यक्त करते हुए सुझाव प्राप्त हुए। विशेष रुप से होम स्टे को बढ़ावा दिए जाने की बात कही गई। कार्यशाला में आयुक्त कुमाऊं ने कहा कि तीनों घाटियों में पर्यटन की असीम कार्यशाला में उद्योग विभाग के तहत लघु उद्योगों की स्थापना हेतु भी प्रत्येक गांव का सर्वेक्षण कर अगले तीन मांह में एक कार्ययोजना तैयार कर उसके अनुरूप कार्य करने के निर्देश उद्योग विभाग को दिए।
कृषि एवं औद्यानिक विकास हेतु रेखीय विभाग आपसी समन्वय स्थापित कर योजनाओं को प्रस्तावित करें। प्रत्येक गांव में जिस भी उत्पादन की अधिक संभावना है। कार्यशाला में शीत जल मत्स्य कार्प टॉड मछ्ली की बहुत संभावनाएं हैं। उन्होंने कहा कि इन तीनों घाटियों में इस प्रजाति की मछली की पैदावार की असीम संभावनाएं हैं, जिसकी आज बाजार में अच्छी कीमत भी मिल रही है। उन्होंने क्षेत्र वासियों से मछली पालन को अपनाने की अपील की। कमिश्नर ने इस संबंध में मत्स्य विभाग को निर्देश दिए कि वह प्रत्येक गांव में मत्स्य तालाब निर्माण हेतु प्रस्ताव तैयार करें, ताकि लोग मछली पालन को अपनाकर अपना स्वरोजगार अपना सके। कार्यशाला में उद्यान कृषि,पशुपालन, उद्योग, पर्यटन, मत्स्य, भेषज, समाज कल्याण, ग्राम्य विकास विभाग, वन विभाग समेत विभिन्न विभागों के अधिकारियों द्वारा अपने अपने विभागीय योजनाओं की जानकारी देने के साथ ही तीनों घाटियों में संचालित व प्रस्तावित योजनाओं की जानकारी दी गई।

कार्यशाला में क्षेत्र के विभिन्न गांवों में विगत वर्षों में आई आपदा के सम्बन्ध में चर्चा के दौरान आयुक्त कुमाऊं द्वारा जिलाधिकारी व उपजिलाधिकारी धारचूला को निर्देश दिए कि जिन गांवों का पुनर्वास आदि होना है उस सम्बन्ध में शीघ्रता से कार्य किए जाय।
उन्होंने कहा कि ग्रामीण आजीविका को बढ़ावा दिए जाने हेतु महिला समूहों द्वारा तैयार उत्पादों को बाजार उपलब्ध कराए जाने के साथ ही उन्हें विभागीय योजनाओं का लाभ देते हुए उन्हें प्रोत्साहित करें। कार्यशाला में पशुपालन विभाग द्वारा क्षेत्र में भेड़ पालकों को आर्थिक लाभ देने हेतु भेड़ का ऊँन लेने हेतु समितियों का गठन किया गया है। इसके अतिरिक्त उन्नत नश्ल की भेड़ भी उपलब्ध कराई जा रही है,ताकि उनकी आजीविका बढ़े।
जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदण्डे ने क्षेत्र के तीनों घाटियों में आजीविका संवर्धन हेतु विभिन्न विभागों द्वारा किए जा रहे कार्यों व संचालित विकास कार्यों की जानकारी दी गई। उन्होंने अवगत कराया कि क्षेत्र की तीनों घाटियों में आजीविका संवर्धन हेतु योजनाबद्ध तरीके से विभिन्न विभागों के माध्यम से योजनाएं तैयार की जा रही है जिससे क्षेत्रीय जनता को दीर्घकालिक लाभ मिलेगा। जिलाधिकारी ने कहा कि कार्यशाला का मुख्य उद्देश्य था कि क्षेत्र में रेखीय विभाग कलस्टर बेस पर कार्य करें।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें