पिथौरागढ़:- सीमांत तहसील मुनस्यारी में स्थाई एसडीएम की मांग को लेकर प्रदर्शन
:-मुनस्यारी के लोगों ने डीएम दफ्तर पहुंच कर किया प्रदर्शन
:-सीमांत तहसील में स्थायी एसडीएम की मांग ने जोर पकड़ा
पिथौरागढ़। मुनस्यारी में उप जिलाधिकारी की नियुक्ति की मांग को लेकर क्षेत्र के लोगों ने 130 किमी दूर जिला मुख्यालय आकर प्रदेश सरकार के खिलाफ जोरदार प्रदर्शन किया। कहा कि भाजपा के एक विधायक के दबाव में 25 किमी की परिधि में दो एसडीएम तैनात किए जा रहे है,जबकि 105 किमी दूर बने मुनस्यारी तहसील की उपेक्षा की जा रही है।
जिला पंचायत सदस्य जगत मर्तोलिया के नेतृत्व में आज यहां पहुंचे आपदा प्रभावितों ने भगवा रक्षा वाहिनी के सदस्यों के सहयोग से सरकार के खिलाफ प्रदर्शन किया गया ,इस मौके पर सरकार पर आपदाग्रस्त क्षेत्र की उपेक्षा करने का आरोप लगाया. कहा कि गंगोलीहाट में एसडीएम का पद रिक्त हुआ तो मुनस्यारी से एसडीएम को हटाकर गंगोलीहाट तैनात कर दिया गया. जनता के भारी विरोध करने पर कहा गया कि नया अधिकारी जब भी आयेगा तो उन्हे मुनस्यारी भेजा जायेगा।
जिले को नया पीसीएस अधिकारी मिला तो उसे बेरीनाग तैनात कर दिया गया ,मात्र 25 किमी की दूरी में दो एसडीएम तैनात करने का क्या अर्थ है, इसको कोई समझ नहीं पा रहा है।
उन्होंने कहा कि जिलाधिकारी ने एसडीएम की तैनाती का जो आदेश दिया था, जब तक उसका संसोधन नहीं किया जाता है, हम चुप नहीं रहेंगे। प्रदर्शन के बाद जिलाधिकारी डां विजय कुमार जोगदंडे से मुलाकात कर मुख्यमंत्री के नाम ज्ञापन सौपा।
प्रदर्शन में बीएस बरफाल, एल.एस.मपवाल, कमलेश जोशी, हिमांशु पंवार सहित भगवा रक्षा वाहिनी के जिलाध्यक्ष हरीश कुमार, प्रांतीय अध्यक्ष दीपक जोशी,कवि द्धिवेदी,विजय भट्ट,सूरज धामी,इंदर बथियाल आदि मौजूद थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें