पिथौरागढ़- वरिष्ठ पत्रकार डा. दीपक उप्रेती का निधन
पिथौरागढ़। वरिष्ठ पत्रकार व लेखक डा. दीपक उप्रेती का कोरोना संक्रमण के कारण निधन हो गया। डा. उप्रेती को सांस लेने में दिक्कत हो रही थी, उन्हें वेंटिलेटर में रखा गया था, आज सुबह उन्होंने जिला अस्पताल में अंतिम सांस ली। डा. उप्रेती लंबे समय से पिथौरागढ़ में अमर उजाला के प्रभारी रहे। यहां से उनकी सेवा निवृत्ति हो गई थी। कुमाउं की खड़ी होली पर उन्होंने शोध प्रबंध लिखा था, जिस पर उन्हें डाक्टरेड उपाधि मिली थी। वे मूल रूप से पिथौरागढ़ जिले के थल-मुवानी क्षेत्र के विनायक गांव के रहने वाले थे।
रिटायरमेंट के बाद वह पिथौरागढ़ में ही किराये के मकान में रह रहे थे। और कुछ अखबारों से जुड गए थे। कुछ दिन पहले उन्हें बुखार की शिकायत हुई और जांच करने पर कोरोना पाजिटिव पाए गए थे। उनके निधन पर पिथौरागढ़ समेत पूरे राज्य के पत्रकारिता जगत में शोक की लहर है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें