पिथौरागढ़:-भाजपा विधायक बिशन सिंह चुफाल ने किया आपदाग्रस्त क्षेत्र का दौरा
विधायक बिशन सिंह चुफाल पंहुचे आपदाग्रस्त क्षेत्र मुनस्यारी , हर संभव मदद का आश्वासन
पिथौरागढ़। भाजपा के वरिष्ठ नेता व विधायक बिशन सिंह चुफाल आपदाग्रस्त क्षेत्र मुनस्यारी पंहुचे। इस दौरान उन्होंने क्षेत्रवासियों की समस्या को सुना तथा हर संभव मदद का आश्वासन दिया।
श्री चुफाल ने ग्रामीणों को भरोसा दिलाया, कहा कि आपदा पीड़ितों की हर संभव मदद होगी। गौरतलब है कि बीते दो दिन पहले आई तहसील मुनस्यारी में भीषण आपदा के कारण बड़ी जनहानि हुई।,जिसके मद्देनजर भाजपा के वरिष्ठ नेता तथा डीडीहाट विधानसभा के विधायक बिशन सिंह चुफाल द्वारा आपदाग्रस्त क्षेत्रों का भ्रमण किया गया।
विधायक चुफाल द्वारा आपदाग्रस्त क्षेत्रों का निरीक्षण किया वहां के हालातों से रूबरू हुए तथा वहां की जनता को अपनी सरकार से आश्वस्त किया कि सरकार आपदा पीडितों की हर संभव मदद करेगी।
भ्रमण के दौरान उनके साथ पूर्व अध्यक्ष जिला पंचायत बिरेन्द्र सिंह बोरा , पूर्व जिला पंचायत सदस्य खुशाल सिंह पिपलिया व धारचूला के विधायक हरीश धामी, पिथौरागढ़ के जिलाधिकारी डा विजय कुमार जोगदण्डे मौजूद रहे।

पिथौरागढ़ टांगा में मलवे से 4 और शव निकाले
पिथौरागढ़। पिथौरागढ़ की बंगापानी तहसील के आपदा प्रभावित क्षेत्र टांगा में मंगलवार सुबह से ही लापता व्यक्तियों का रेस्क्यू कार्य जारी है। आज 4 लापता व्यक्तियों के शव मलवे से और निकाल लिए गए हैं।
जिसमें,माधव सिंह पुत्र चन्द्र सिंह उम्र 70 वर्ष, गणेश सिंग पुत्र माधव सिंह उम्र 40 वर्ष, हीरा देवी पत्नी गणेश सिंह उम्र 30 वर्ष रोशन कुमार पुत्र जीत राम
उम्र 17 वर्ष के शव बरामद कर मौके पर ही पंचनामा एवं पोस्टमार्टम की कार्यवाही की गई है।

जिलाधिकारी विजय कुमार जोगदण्डे, पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शिनी समेत क्षेत्रीय विधायक हरीश धामी और स्थानीय जनता मौके पर है। एसडीआरएफ के 10 जवान, पुलिस और राजस्व विभाग के 20 जवान और कार्मिक, 2 मेडिकल टीमें मौके पर मौजूद है। जिलाधिकारी के निर्देशन में मौके पर लापता व्यक्तियों की खोज एवं बचाव कार्य जारी है। प्रशासन द्वारा मौके पर खाद्य एवं आवश्यक सामग्री पंहुचा दी गई। एनडीआरएफ के 23 जवान और आईटीबीपी के 15 जवान आपदाग्रस्त टांगा क्षेत्र में रेस्क्यू के लिए पहुंचने वाले है।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें