पिथौरागढ़- प्रशिक्षु अधिकारियों के दल को जिलाधिकारी ने दिए प्रशासनिक सेवा कार्यों के टिप्स
12 सदस्य प्रशिक्षु अधिकारियों का दल पहुंचा पिथौरागढ़, जिलाधिकारी ने प्रशासनिक सेवा कार्यों के लिए तमाम टिप्स
पिथौरागढ़। डॉ. आर.एस.टोलिया प्रशासन अकादमी नैनीताल में प्रशिक्षण प्राप्त कर रहें 12 सदस्यीय प्रशिक्षु अधिकारियों का दल जनपद पिथौरागढ़ में आधार भूत प्रशिक्षण कार्यक्रम के तहत ग्राम अध्ययन भ्रमण पर पिथौरागढ़ पंहुचा है। जो विकास खंड मूनाकोट एवं डीडीहाट में दिनांक 23 से 29 फरवरी, 2020 तक ग्राम अध्ययन भ्रमण करेंगे।

इस दौरान दल द्वारा एकीकृत आजीविका परियोजना के अंतर्गत विकसित मॉडल गांव भटेड़ी तथा ग्राम्या द्वारा विकसित विकास खण्ड डीडीहाट के बलतिरगांव का भी भ्रमण कर गांव में विभिन्न योजनांतर्गत विभागों द्वारा कराए गए कार्यों का निरीक्षण करने के साथ ही अध्ययन कर जानकारी ली जाएगी।
प्रशिक्षण दल ने जिलाधिकारी एवं मुख्य विकास अधिकारी से उनके कार्यालय में शिष्टाचार भेंट की। जिलाधिकारी द्वारा सभी प्रशिक्षुओं को प्रशासनिक सेवा में संपादित विभिन्न कार्यों आदि के बारे में अनेक जानकारी देते हुए अपने अनुभव सांझा किए गए।
जिलाधिकारी ने कहा कि प्रशासनिक सेवा में आने के बाद कर्इ तरह की कठिनार्इयां आती हैं एक कुशल प्रशासक की पहचान वही होती है जो आने वाली हर एक समस्या का आसानी से समाधान कर जनता के हित में कार्य करे। उन्होंने कहा कि सरकारी सेवा में आम जनमानस के साथ सम्यक व्यवहार करते हुए जनकल्याणकारी योजनाओं की जानकारी पात्र व्यक्तियों तक पहुंचा अवश्य पंहुचाएँ।
उन्होने कहा कि अधिकारी द्वारा जिस किसी भी विकास खंड की ग्राम सभाओं में भ्रमण किया जायेगा उस ग्राम सभा में संचालित हो रही सरकार की जनकल्याणकारी योजनाओं के साथ ही सड़क, पानी, विद्युत, स्वास्थ तथा शिक्षा जैसी मूलभूत सुविधाओं के बारे में पूर्ण जानकारी प्राप्त करें तथा ग्रामवासियों की समस्याओं को भी समझने का प्रयास करें तथा उनकी समस्याओं के समाधान के लिए की जाने वाली कार्यवाही से भी अपनी आंख्या प्रस्तुत करें।
इस दौरान अपर जिलाघिकारी आर डी पालीवाल ने भी सभी अधिकारियों के साथ अपने अनुभवों को साझा करते हुए कहा कि प्रशासनिक सेवा में आने के बाद सभी अधिकारियों को अपने कार्य दक्षता पर विशेष ध्यान देने के साथ ही शासन व आम जनमानस के बीच एक कडी के रूप में कार्य करना होता हैं।
इसलिए यह जरूरी हैं कि वे जो भी कार्य करें उसमें समन्वय का भाव होना जरूरी हैं। उन्होने कहा सभी अधिकारियों को शासन स्तर से निर्गत किये जाने वाले शासनादेश एवं गार्इडलार्इन का अध्ययन निरन्तर करते रहना चाहिए ताकि उन्हें किसी भी कार्य को धरातली रूप देने में किसी प्रकार की कोर्इ भी कठिनार्इ उत्पन्न न हो।प्रशिक्षु अधिकारियों में विवेक कुमार,संदीप कुमार,दीपिका चौहान,परवेज अली,अस्मिता ममगई, अविनाश दीपक,विभा दीक्षित,अनुराग मलिक, संजय कुमार,एकता पंजवानी,सरताज सिंह,नताशा सिंह उपस्थित रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें