पिथौरागढ़- धारचूला में दर्दनाक हादसा, बोलेरो वाहन खाई में गिरा-दो लोगों की मौत
धारचूला में बोलेरो खाई में गिरी, युवक-युवती की मौत
पिथौरागढ़। सीमांत जनपद पिथौरागढ़ के धारचूला में दर्दनाक हादसा, बोलेरो वाहन खाई में गिरा, युवक-युवती की मौत।
जिले के सीमांत तहसील धारचूला में सुनपाल के पास एक बोलेरो वाहन 200 मीटर गहरी खाई में गिर गया इस हादसे में बोलेरो सवार युवक और युवती की दर्दनाक मौत हो गई। बताया जा रहा है कि दोनों मृतक नारायण आश्रम में थर्टी फर्स्ट कार्यक्रम से वापस धारचूला लौट रहे थे। हादसे का पता आज सुबह चला। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शवों को बाहर निकालकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
पुलिस के मुताबिक तहसील क्षेत्र के फुलतड़ी खलाती निवासी बृजेश थलाल उर्फ शुभम पुत्र पूरन सिंह थलाल और घंटाधार धारचूला निवासी शशि गुंजयाल पुत्री राजेंद्र गुंजयाल गुरुवार देर रात थर्टी फर्स्ट कार्यक्रम में भाग लेकर नारायण आश्रम से वापस लौट रहे थे कि सुनपाल के पास उनकी बोलेरो गाड़ी खाई में गिर गई। घटना में दोनों की मौके पर मौत हो गई। स्थानीय लोगों के साथ ही पुलिस को घटना की सूचना आज सुबह मिली। सूचना पर तुरंत पुलिस मौके पर पहुंची और शवों को को खाई से बाहर निकाला। बताया गया कि बृजेश के पिता धारचूला में डेंटल क्लीनिक चलाते है। बृजेश भी बीडीएस करने के बाद पांच माह से क्लीनिक में पिता के साथ काम करता है। मृतका शशि अभी पढाई कर रही है। उसके पिता आईटीडीपी मिॅथी में तैनात हैं। इस घटना से मृतकों के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।

सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें