पिथौरागढ़:- जिला अस्पताल में चिकित्सकों के साथ अभद्रता के पांच आरोपी गिरफ्तार
पिथौरागढ़। जिला चिकित्सालय पिथौरागढ़ में चिकित्सकों से गाली गलौज व अभद्रता करने पर कोतवाली पुलिस ने 5 आरोपियों को गिरफ्तार किया। पकड़े गए आरोपियों के विरुद्ध अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार मुख्य चिकित्सा अधिकारी पिथौरागढ़ ने पुलिस में शिकायत दर्ज करवाई कि कतिपय व्यक्तियों द्वारा जिला अस्पताल पिथौरागढ़ में चिकित्सकों व अन्य स्टाफ के साथ अभद्रता करते हुए गाली गलौज और धक्का-मुक्की की गई। जिस पर पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शनी ने मामले को गंभीरता से लेते हुए त्वरित कार्रवाई के आदेश दिए।
प्रभारी निरीक्षक पिथौरागढ़ कोतवाली के नेतृत्व में पुलिस द्वारा सुरागकशी कर ग्राम डुगंरा पावै तिराहे के पास से पांच आरोपियों सागर कुमार पुत्र देवराज सिंह ,राहुल प्रसाद पुत्र जीवन राम, कमल कुमार पुत्र गिरीश राम , सूरज कुमार पुत्र गिरीश राम ,अमनदीप पुत्र किशनलाल समस्त निवासी पिथौरागढ़ को गिरफ्तार किया।
आरोपियों के विरुद्ध कोतवाली में आईपीसी की धारा 186 ,323 ,353 ,504 के तहत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई की जा रही है ।
पुलिस टीम में उपनिरीक्षक मेघा शर्मा , उपनिरीक्षक धीरज टम्टा , कांस्टेबल होशियार सिंह ,नंदन सिंह ,ललित नाथ , जरनैल सिंह , दीपक पंत , कुंदन सिंह आदि शामिल रहे।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें