पिथौरागढ़-जनपद में 28228 प्रवासियों की आमद ,13242 ने किया कोरेंटीन पूर्ण
पिथौरागढ़, 26 मई 2020।
कोविड-19 संक्रमण की वैश्विक महामारी के कारण पिथौरागढ़ जिले के निवासी जो जिले से बाहर विभिन्न प्रान्तों में रोजगार नोकरी करते थे,कोविड-19 लॉक डाउन में अपने गृह जनपद में आ रहे हैं। पिथौरागढ़ जिले में आ रहे इन सभी प्रवासी व्यक्तियों का मेडिकल परीक्षण/ स्क्रीनिंग के पश्चात कोरंटीन किया जा रहा है।
तथा सैम्पल लेकर कोरोना जांच की जा रही है। ग्रामीण क्षेत्रों में स्थित पंचायत व विद्यालय भवन,एवं सरकारी भवनों में 14 दिनों हेतु कोरंटीन किया जा रहा है।
जिले में मंगलवार 26 मई तक कुल 1845 व्यक्ति संस्थागत कोरंटीन में हैं। इसके अतिरिक्त 13822 व्यक्ति होम/पंचायत कोरंटीन हैं। जिले में मंगलवार तक कुल 13242 व्यक्तियों द्वारा 14 दिन का कोरंटीन पूर्ण कर लिया गया है। मंगलवार तक जिले से कुल 396 व्यक्तियों के लैब सैम्पल भेजे गए थे जिसमें से 279 व्यक्तियों की रिपोर्ट नेगेटिव पाई गई है। कुल 17 व्यक्ति पॉजिटिव पाए गए शेष 100 की रिपोर्ट अभी अपेक्षित है।
मंगलवार तक जिले में विभिन्न राष्ट्रों समेत देश के विभिन्न प्रान्तों व प्रदेश के जिलों से कुल 28228 व्यक्ति जिले में आए हैं। ।विदेशों से जिले में आए कुल 75 व्यक्तियों द्वारा 28 दिन का कोरंटीन पूर्ण कर लिया गया है।
जिलाधिकारी ने कोरंटीन हुए सभी प्रवासी व्यक्तियों से कहा कि वह लॉक डाउन का पूर्ण अनुपालन करें। उन्होंने आम जनता से भी अपील की है कि वह लॉक डाउन का अनुपालन करें। अनावश्यकीय घर से बाहर न निकलें। सामाजिक दूरी बनाए रखें। समय समय पर अपने हाथ धोएं। प्रत्येक व्यक्ति मास्क अवश्य पहनें। किसी भी प्रकार से घबराएं नहीं तथा इस महामारी को दूर करने में अपना सहयोग प्रदान करें।
इसें भी पढे..
जनपद में अब तक 17 पॉजिटिव ,सभी प्रवासी
पिथौरागढ़ 26 मई,2020 ।
जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदण्डे ने बताया कि कोरोना संक्रमण के मद्देनजर जनपद पिथौरागढ़ में आ रहे विभिन्न प्रवासी व्यक्तियों की कोरोना जांच हेतु रैंडम सैम्पलिंग की जा रही है जिले में मंगलवार तक कुल 396 व्यक्तियों के लैब सैम्पल भेजे गए थे। जिसमें से प्राप्त रिपोर्ट में सोमवार 25 मई तक कुल 3 व्यक्ति कोरोना पॉजिटिव पाए गए। मंगलवार को प्राप्त रिपोर्ट में जिले में 14 नए कोरोना पॉजिटिव पाए गए।
जिलाधिकारी डॉ विजय कुमार जोगदण्डे ने बताया कि मंगलवार को प्राप्त रिपोर्ट में जिले में 14 कोरोना पॉजिटिव पाए गए। सभी प्रवासी 17,22 एवं 23 मई को जिले में आए हैं जिसमें से 6 यात्री दिल्ली से 4 जालंधर से 3 चंडीगढ़ से तथा 1 व्यक्ति मुम्बई से आए। सभी व्यक्ति संस्थागत कोरंटीन में थे। जिलाधिकारी ने अवगत कराया कि इन सभी व्यक्तियों के सम्पर्क में आये अन्य व्यक्तियों की भी पहचान की जा रही है। कोरोना पॉजिटिव सभी को जिला मुख्यालय के बेस चिकित्सालय में आइसोलेट किया जा रहा है।
जिलाधिकारी ने आम जनता से अपील की है कि वह कोरोना संक्रमण के बचाव हेतु घर पर ही बने रहें।अनावश्यक घर से बाहर न निकलें। मास्क का उपयोग करें सामाजिक दूरी बनाए रखें। किसी भी प्रकार की अफवाह से बचें।
समय-समय पर अपने हाथ धोएं , साथ ही लॉक डाउन का अनुपालन करें। जिलाधिकारी ने जिले में सभी कोरंटीन केन्द्रों में रह रहे व्यक्तियों से भी अपील की है,कि वह कोरंटीन केन्द्र में सभी नियमों का अनुपालन करें, और किसी भी प्रकार से घबराएं नहीं।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें