पिथौरागढ़- गुलदार ने बेरीनाग में 6 वर्ष की बच्ची को बनाया निवाला , क्षेत्र में दहशत
पिथौरागढ़। देवभूमि उत्तराखंड में वन्यजीव मानव संघर्ष थमने का नाम नहीं ले रहा है यहां पहाड़ों में आए दिन गुलदार का आतंक बढ़ता जा रहा है। ताजा मामला यहां पिथौरागढ़ जनपद के बेरीनाग से दुखद खबर सामने आ रही है यहां भट्टी गांव में गुलदार ने 6 साल की बच्ची को निवाला बना लिया। घटना से परिजनों में कोहराम मचा हुआ है वहीं समूचे क्षेत्र में शोक की लहर है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार आज बुधवार शाम बेरीनाग के भट्टी गांव निवासी भगतराम की 6 वर्षीय बेटी हिमानी को घात लगाकर बैठा गुलदार घर के आंगन से उठाकर ले गया ,परिवारजनों द्वारा शोरगुल मचाए जाने पर आस-पड़ोस के लोग एकत्र हुए और गुलदार के पीछे भागे घर से करीब 100 मीटर दूर बच्ची का शव बरामद हुआ।
सूचना मिलने पर वन विभाग की टीम भी मौके पर पहुंच चुकी है। उप प्रभागीय वनाधिकारी नवीन चंद्र पंत ने बताया कि आज शाम करीब 6:15 बजे यह घटना बेरीनाग के भट्टी गांव में हुई है। उन्होंने बताया सूचना मिलते ही क्षेत्र में वन विभाग की टीमों द्वारा कांबिंग अभियान चलाया जा रहा है तथा साथ ही ग्रामीणों को एहतियात बरतने की अपील की जा रही है । उन्होंने बताया क्षेत्र में गश्त बढ़ा दी गई है।
अपनी टीम के साथ मौके पर मौजूद वन क्षेत्राधिकारी चंदा मेहरा ने बताया कि क्षेत्र में सुरक्षा के दृष्टिगत वन विभाग की टीम तैनात कर दी गई है उन्होंने बताया मृतक बच्ची के शव का कल पोस्टमार्टम कराया जाएगा।
इधर घटना से बालिका के परिजनों में जहां कोहराम मचा हुआ है वहीं पूरे गांव में शोक के साथ ही आक्रोश व्याप्त है। ग्रामीणों ने वन विभाग से सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम करने के साथ ही गुलदार के आतंक से निजात दिलाने की मांग की है।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें