पिथौरागढ़-गांव में चरस जमा कर बेचने वाला चढ़ा पुलिस के हत्थे
गांवों से चरस जमा कर बेचने वाला पड़ा पुलिस के हत्थे
चरस खरीदने वाले ने अभियुक्त के खाते में जमा कराए थे 70 हजार रुपये
पिथौरागढ। पिथौरागढ़ पुलिस ने गांवों से चरस खरीद कर जमा करने और ऊंचे दामों में बेचने वाले एक व्यक्ति की गिरफ्तार किया है।
पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शिनी के आदेशानुसार अपर पुलिस अधीक्षक विमल कुमार आचार्य व ओम प्रकाश शर्मा व धारचूला के पुलिस उपाधीक्षक के नेतृत्व में नशे के सौदागरों के खिलाफ कार्रवाई लगातार जारी है।
इस क्रम में पूर्व में थाना नाचनी में एनडीपीएस एक्ट में मामला दर्ज कर अभियुक्तों को गिरफ्तार किया गया था। गिरफ्तार अभियुक्तों द्वारा उनके पास करीब 04 किलो 980 ग्राम बरामद हुई चरस को ग्राम-गोला, पोस्ट- होकरा,थाना- नाचनी, तहसील- मुनस्यारी जनपद- पिथौरागढ़ निवासी गंगा सिंह पुत्र नर सिंह उम्र 54 वर्ष से खरीदा जाना बताया था। अभियोग की विवेचना उप निरीक्षक बिशनलाल द्वारा की जा रही है।
विवेचना के दौरान यह प्रकाश में आया कि पूर्व के अभियुक्त संतोष मेहता द्वारा चरस खरीदने हेतु गंगा सिंह के बैंक खाते में 26 नवम्बर में 70 हजार रुपये की धनराशि जमा कराई गई। जिस साक्ष्य के आधार पर अभियोग में धारा 27(ए) तथा 29 एनडीपीएस एक्ट की बढ़ोतरी की गई तथा अभियुक्त को आज कक्कड़ सिंह बैंड के पास से गिरफ्तार किया गया। अभियुक्त को न्यायालय में पेश किया जा रहा है। पुलिस टीम में उपनिरीक्षक विशन लाल,आरक्षी सूर्य प्रकाश मौजूद रहे ।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें