पिथौरागढ़ के लंदन फोर्ट में क्राफ्ट सेंटर का विधायक चंद्रा पंत ने किया उद्घाटन, पर्यटन गतिविधियों व स्वरोजगार को मिलेगा बढ़ावा
पिथौरागढ़। जिला मुख्यालय में स्थित ऐतिहासिक लंदन फोर्ट में आने वाले पर्यटकों हेतु स्थानीय लोक संस्कृति, कला व क्राफ्ट से सम्बंधित वस्तुओं व उत्पादों से संबंधित क्राफ्ट सेंटर स्थापित किया गया है।
मंगलवार को क्राफ्ट सेंटर का विधायक पिथौरागढ़ चन्द्रा पंत द्वारा उदघाटन किया गया। उदघाटन अवसर पर संबोधित करते हुए विधायक चन्द्रा पंत ने कहा कि पर्यटन के क्षेत्र में जनपद पिथौरागढ़ का अपना एक विशेष स्थान राज्य एवं देश में है। जिला मुख्यालय में स्थित पिथौरागढ़ किला जिसे लंदन फोर्ट के नाम से भी जाना जाता है अपने आप में एक ऐतिहासिक धरोहर है, पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने हेतु पर्यटन विभाग द्वारा इसका जीर्णोधार किया गया है ताकि यहॉ पर्यटन गतिविधियों को बढ़ाया जा सके इसी उद्देश्य से किले में क्राफ्ट सेंटर जिसका आज शुभारंभ किया गया खोला गया है ,निश्चित रूप से इससे यहॉ आने वाले पर्यटकों को लाभ मिलेगा और पर्यटकों की संख्या में बढ़ोतरी होगी। उन्होंने कहा कि इस क्राफ्ट सेंटर से जहॉ एक ओर यहां आने वाले पर्यटकों को स्थानीय लोक एवं कला संस्कृति को जानने का अवसर प्राप्त होगा वही वह स्थानीय उत्पादों के बारे में जानकारी लेने के अतिरिक्त उसे आसानी से खरीद भी सकते हैं। उन्होंने जिला प्रशासन द्वारा किए गए इस प्रयास की सराहना करते हुए कहा कि क्षेत्र में पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा दिए जाने हेतु हर संभव प्रयास किए जाएंगे।
इस अवसर पर उपस्थित अध्यक्ष जिला पंचायत दीपिका बोहरा ने कहा कि पर्यटन गतिविधियों को बढ़ावा देने के साथ ही स्वरोजगार से जोड़े जाने हेतु किया गया यह प्रयास सराहनीय है। इस अवसर पर मुख्य विकास अधिकारी वन्दना ने कहा कि स्थानीय जनता के साथ ही आने वाले पर्यटकों की मांग के अनुसार किले में पर्यटकों के आकर्षण, मनोरंजन के साथ ही स्थानीय कला एवं संस्कृति के मद्देनजर किले में क्राफ्ट सेंटर खोला गया है,जिसमें विभिन्न महिला समूहों,समितियों द्वारा स्थानीय हथकरघा उत्पाद,कास्ट कला लोक संस्कृति आदि से संबंधित कुल 7 स्टॉल/दुकानें लगाई गई हैं।उन्होंने कहा कि इससे किले में आने वाले पर्यटकों के साथ ही स्थानीय जनता को भी लाभ मिलेगा,पर्यटकों को यहॉ की संस्कृति, क्राफ्टकला के साथ ही अन्य गतिविधियों के बारे में भी जानकारी मिलेगी।उन्होंने कहा कि यह कार्य पर्यटकों को यहॉ रोके जाने का एक प्रयास है।इस अवसर पर उपाध्यक्ष जिला पंचायत कोमल मेहता ने कहा कि आने वाले पर्यटक एक बेहतर याद लेकर जाए ऐसे प्रयास किले में किए जा रहे हैं जो सराहनीय है।
इस अवसर पर जिला पर्यटन विकास अधिकारी अमित लोहनी,अधिशासी अभियंता ग्रामीण निर्माण विभाग,एल एम पंत,भाजपा जिलाध्यक्ष वीरेंद्र वल्दिया, भाजपा प्रदेश कार्यकारी सदस्य राकेश देवलाल,महेश खर्कवाल,गोविंद बोहरा,जीत सिंह ज्याला,मोहन चंद्र पंत,के एस वल्दिया,प्रबंधक के एम वी दिनेश गुरुरानी समेत विभिन्न जन प्रतिनिधि, गणमान्य नागरिक विभागों के अधिकारी कर्मचारी आदि उपस्थित रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें