पिथौरागढ़-ऑपरेशन उदय में बड़ी सफलता ,10 किलो चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार
पिथौरागढ़। जनपद में नशे के विरुद्ध चलाए जा रहे जागरूकता अभियान ऑपरेशन उदय में पुलिस को मिली बड़ी सफलता , 10 किलो से अधिक चरस के साथ दो तस्कर गिरफ्तार।
पुलिस अधीक्षक पिथौरागढ़ प्रीति प्रियदर्शनी के दिशा निर्देशन में जनपद में नशे के खिलाफ चलाए जा रहे ऑपरेशन उदय में पुलिस को बड़ी सफलता मिली। सोमवार की सुबह कोतवाल रमेश तनवार के नेतृत्व में पुलिस व एसओजी की संयुक्त टीम ने बस्ती थल रोड़ पर चेकिंग अभियान के दौरान दो लोगों को गिरफ्तार किया तलाशी के दौरान आरोपियों के पास 10 किलो 38 ग्राम चरस बरामद हुई।
पूछताछ में आरोपियों ने अपना नाम कुंदन सिंह पुत्र दुर्गा सिंह उम्र 35 वर्ष निवासी साना तहसील मुनस्यारी जिला पिथौरागढ़ तथा महेश सिंह उर्फ मनोज पुत्र भगवान सिंह उम्र 36 वर्ष ग्राम थाना तहसील मुनस्यारी जिला पिथौरागढ़ बताया।
पुलिस ने दोनों आरोपियों के विरुद्ध थाना मुनस्यारी में एनडीपीएस एक्ट के तहत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
इस दौरान कोतवाल रमेश तनवार ने कहा कि पिथौरागढ़ पुलिस द्वारा ऑपरेशन उदय के तहत अवैध रूप से चरस व अन्य नशीले पदार्थों की तस्करी करने वालों के विरुद्ध सख्त कार्रवाई अमल में लाई जा रही है उन्होंने कहा नशे के विरुद्ध लगातार जागरूकता अभियान चलाया जा रहा है जो भविष्य में भी जारी रहेगा।
आरोपियों की गिरफ्तारी टीम में पिथौरागढ़ कोतवाली के प्रभारी निरीक्षक रमेश तनवार ,एसओजी प्रभारी प्रताप सिंह नेगी , थानाध्यक्ष मुनस्यारी मोहम्मद आसिफ खान ,कांस्टेबल अनिल मर्तोलिया ,संजय सिंह ,प्रेम प्रकाश ,दीपक पंत ,दिनेश चंद्र जोशी ,कुंदन सिंह आदि शामिल रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें