पिथौरागढ़- आईपीएल में सट्टा लगाते एक रंगेहाथ गिरफ्तार
पिथौरागढ़। कोतवाली पुलिस को जुआ सट्टे के खिलाफ अभियान में बड़ी सफलता मिली ,पुलिस ने आईपीएल में सट्टा लगा रहे एक युवक को रंगे हाथ दबोचा।
पुलिस अधीक्षक प्रीति प्रियदर्शनी के दिशा निर्देशन में जनपद में चलाए जा रहे आईपीएल में जुआ सट्टा के खिलाफ अभियान के तहत कोतवाल रमेश तनवार के नेतृत्व में पुलिस टीम ने मुखबिर की सूचना पर टनकपुर रोड में छापेमारी कर एक आरोपी को सट्टा लगाते हुए गिरफ्तार किया। पूछताछ में आरोपी ने अपना नाम हरीश सिंह पोखरिया पुत्र कल्याण सिंह उम्र 38 वर्ष निवासी जाखनी थाना कोतवाली पिथौरागढ़ बताया। तलाशी के दौरान आरोपी के पास 62000 रुपए की नगदी पर्चे समेत सट्टा लगाने की सामग्री बरामद हुई।
पुलिस ने आरोपी के विरुद्ध धारा 13 जुआ अधिनियम के तहत अभियोग पंजीकृत कर अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है।
टीम में ऐंचोली चौकी प्रभारी मोहन बोहरा , कांस्टेबल जगदीश चंद्र , दिनेश जोशी , दीपक पंत आदि शामिल रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें