पिथौरागढ़- आंतक का पर्याय बना आदमखोर शिकारी की गोली से ढ़ेर
पिथौरागढ़। सीमांत जनपद पिथौरागढ़ से बड़ी खबर ,आंतक का पर्याय बना आदमखोर ढ़ेर। शिकारी सैयद अली बिन हादी की गोली का बना निशाना। ग्रामीणों ने ली राहत की सांस।
पिछले लंबे समय से आतंक का पर्याय बन चुके गुलदार को प्रसिद्ध शिकारी सैयद अली बिन हादी ने मौत की नींद सुला दिया यह उनका दूसरा शिकार था । पिथौरागढ़ के मोस्टमानू क्षेत्र में यह गुलदार पिछले दो माह से लगातार आतंक मचाए हुए था।
जानकारी के अनुसार 14 अक्टूबर को उक्त गुलदार ने बसंती देवी पत्नी धनीराम ग्राम पपदेव को हमला कर मार दिया था जिनका शव झाड़ियों में बरामद हुआ था इसके अलावा दिनांक 17 अक्टूबर को देशराज पुत्र कर्ण थापा को गुलदार द्वारा गंभीर रूप से घायल कर दिया गया था जिसकी उपचार के दौरान मौत हो गई थी तथा 20 नवंबर को इसी गुलदार ने श्रीमती सुनीता फुलेरा पत्नी सुनील फुलेरा ग्राम पुजारी को घास काटते समय घायल कर दिया था तथा 23 अक्टूबर को भरत सिंह पुत्र नरेंद्र सिंह ग्राम गोरिया गांव को गुलदार द्वारा आंगन में मुंह धोते समय घायल किया था तथा उसी दिन साय 6:00 बजे हेमा देवी पत्नी शंकर राम ग्राम ढूंगाभूल को आंगन के पास पानी भरते समय गुलदार ने हमला किया था जिससे वह बुरी तरह घायल हो गई थी इस तरह लगातार गुलदार की सक्रियता के चलते मुख्य वन्यजीव प्रतिपालक ने इस गुलदार को आदमखोर घोषित कर दिया था ।
इतनी घटना के बाद वन विभाग द्वारा लगातार लोगों को जन जागरूक किया जा रहा था तथा मेरठ के शिकारी सैयद अली बिन हादी को इससे निजात दिलाने के लिए वन विभाग ने नामित किया
जिसके बाद वन विभाग की टीम लगातार गुलदार की टोह लेती रही तथा गुलदार के सक्रिय क्षेत्र पोषण, सुकौली, पपदेव, चांडाक, ढूंगा , मोस्टमानु, गोढिंया गांव में लगातार गश्त की तथा सोमवार की रात्रि को शूटर सैयद अली बिन हादी ने सोमवार रात्रि में करीब 11:30 बजे मोस्टमानू के पास पिंजड़े के नजदीक सटीक निशाना लगाते हुए आदमखोर गुलदार से ग्रामवासियों को निजात दिलाई ।
गुलदार से निजात मिलने के बाद गांव में खुशी का माहौल है आज वन विभाग की टीम ने पिथौरागढ़ में 2 सदस्यीय डॉक्टरों की टीम द्वारा गुलदार का पोस्टमार्टम कराया गया जिसके अनुसार वह 7 वर्ष की मादा गुलदार थी जिसके कैनईन दांत घिसे हुए पाए गए तथा दाहिने पंजे के नाखून क्षतिग्रस्त होने के चलते गुलदार शिकार करने में असमर्थ थी जिसके कारण वह आदमखोर हो गई थी ।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें