पिथौरागढ़ ब्रेकिंग: गुलदार ने फिर एक महिला को बनाया निवाला, क्षेत्र में दहशत
पिथौरागढ़ के देवलथल में गुलदार ने महिला को मार डाला
घटना से क्षेत्र में जबरदस्त आक्रोश ,पुलिस व वन विभाग की टीम मौके पर
पिथौरागढ़। उत्तराखंड के सीमांत जनपद पिथौरागढ़ दुखद खबर सामने आ रही है यहां आदमखोर गुलदार ने एक महिला को निवाला बना लिया। घटना से जहां समूचे क्षेत्र में दहशत बनी हुई है वहीं मृतक महिला के परिजनों में कोहराम मचा हुआ है।
प्राप्त जानकारी के अनुसार सोमवार की दोपहर पिथौरागढ़ जिला मुख्यालय से 22 किमी दूर देवलथल तहसील क्षेत्र के आगर गांव में घास काटने गई महिला पर घात लगाकर बैठे गुलदार ने हमला कर दिया। जिससे महिला की घटनास्थल पर ही मौत हो गई।

देवलथल के नजदीक आगर गांव की सीमा देवी उम्र 40 वर्ष पत्नी शंकर राम सोमवार दोपहर के समय साथ की दो अन्य महिलाओं के साथ जंगल में घास काट रही थी कि इसी बीच घात लगाकर बैठे गुलदार ने महिला पर हमला कर दिया चीख-पुकार सुनकर साथ की महिलाओं ने बचाने का प्रयास किया ,महिलाओं ने शोर मचाया, सीमा देवी पर हमला कर गुलदार उसे घसीटकर दूर ले जाने की कोशिश कर रहा था तो इसी दौरान महिलाओं ने पत्थर मारकर गुलदार को भगाने का प्रयास किया, जिस पर गुलदार सीमा को छोड़कर भाग गया। लेकिन तब तक उसकी मौत हो चुकी थी। सीमा के साथ की महिलाएं गांव में पहुंची और ग्रामीणों को मामले की सूचना दी।

घटना की सूचना पर वन विभाग की टीम मौके पर पहुंच चुकी है। घटना से मृतक के परिजनों में जहां कोहराम मचा हुआ है वहीं समूचे क्षेत्र में दहशत के साथ ही ग्रामीणों में जबरदस्त आक्रोश बना हुआ है। सूचना पहुंची पुलिस व वन विभाग की टीम ने शव को कब्जे में लेने के साथ ही अग्रिम कार्रवाई शुरू कर दी है। बताते चलें कि डीडीहाट व आसपास के क्षेत्रों में आदमखोर गुलदार अब तक कई महिलाओं को अपना निवाला बना चुका है। ग्रामीण वन विभाग से गुलदार के आतंक से निजात दिलाने तथा सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम की मांग कर रहे हैं।
:वन विभाग ने क्षेत्र में लगाए पिंजरे बुलाए शिकारी
उप प्रभागीय वनाधिकारी नवीन पंत ने बताया कि यह घटना आज दोपहर 12:30 बजे हुई। उन्होंने बताया क्षेत्र में गश्त बढ़ाने के साथ ही राज्य के मशहूर शिकारी हरीश धामी को बुला लिया गया है। उन्होंने बताया गुलदार के मूवमेंट को ट्रेस करने के लिए ट्रैप कैमरे तथा पिंजड़े लगा दिए गए हैं। उन्होंने घटना पर गहरा दुख व्यक्त करते हुए ग्रामीणों से धैर्य बरतने की अपील की है उन्होंने कहा कि मृतक महिला के परिजनों को निर्धारित मुआवजा देने के साथ ही हर संभव मदद का प्रयास किया जाएगा।



सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें