पिथौरागढ़: जिले की 24 देशी एवं विदेशी मदिरा की दुकानों का आवंटन
पिथौरागढ़। बुधवार को जिला मुख्यालय में जिला कार्यालय सभागार में जिलाधिकारी आनन्द स्वरुप की उपस्थिति में जिले की कुल 24 देशी एवं विदेशी मदिरा की दुकानों का ई-टेण्डर के माध्यम से वित्तीय वर्ष 2021-22 हेतु आवंटन किया गया। जिले में कुल 29 जिसमें 24 विदेशी व 5 देशी मदिरा की दुकानें हैं, इनमें से कुल 24 दुकानों के लिए ओंन लाईन आवेदन प्राप्त हुए थे। जिनके तकनीकी विड को मंगलवार को जिलाधिकारी की उपस्थिति व संबंधित आवेदन कर्ताओं की मौजूदगी में ओंन लाईन खोली गई।
बुधवार को जिला कार्यालय सभागार में कुल 24 दुकानों हेतु प्राप्त आवेदनों में से 21 दुकानों का आवंटन किया गया। 2 विदेशी मदिरा की दुकानों, भवनखोला, अस्कोट व 1 देशी मदिरा की दुकान थल हेतु आवेदनों में औपचारिकताएं पूर्ण न होने पर समिति द्वारा निरस्त किया गया। बुधवार को 19 विदेशी व 2 देशी मदिरा की दुकानों का ऑन लाइन आवंटन किया गया। जिनसे कुल 74 करोड़ 96 लाख 85 हजार 576 रुपये का राजस्व प्राप्त होगा। जो गत वर्ष की तुलना में 9 करोड़ 46 लाख 85 हजार 576 रुपये अधिक हैं। जिला आबकारी अधिकारी ने अवगत कराया कि शेष 5 विदेशी व 3 देशी मदिरा की दुकानों का पुनः आवंटन किया जाएगा। जिसमें विदेशी पिथौरागढ़-1, पिथौरागढ़-3 चंडाक ,अस्कोट, भवनखोला, तथा देशी बेरीनाग,थल व डीडीहाट समिल हैं।
आवंटन के दौरान पुलिस अधीक्षक सुखबीर सिंह,अपर जिलाधिकारी आर डी पालीवाल, मुख्य कोषाधिकारी डॉ पंकज शुक्ला, उप जिलाधिकारी तुषार सैनी ,पुलिस उपाधीक्षक आर एस रौतेला ,जिला आबकारी अधिकारी संजय कुमार, डीआईओ एनआईसी गौरव कुमार, मोहित साह, ईडिस्ट्रिक्ट मैनेजर दिनेश वर्मा समेत विभिन्न अधिकारी, कर्मचारी व आवेदक मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें