मिसेज गंगा राणा बनीं सुपर मॉम
मिसेज गंगा राणा बनी सुपर मॉम
हल्दूचौड़ (नैनीताल):-
गंगा राणा बनी सुपर मॉम, जबकि गीता बिष्ट ने दूसरा व भावना गुसैन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।
पंखुड़ियां सांस्कृतिक पर्यावरण एवं दिव्यांग कल्याण समिति के तत्वाधान में सुपर मॉम- 2020 (सीजन-2)
ऑनलाइन सोलो डांस प्रतियोगिता में 11 फाइनालिष्ट के बीच कड़ा मुकाबला हुआ।
इस दौरान निर्णायकों के द्वारा तीन राउंड के बाद मिसेज गंगा राणा ने प्रथम स्थान, मिसेज गीता बिष्ट ने दूसरा व मिसेज भावना गुसैन ने तीसरा स्थान प्राप्त किया।

प्रतियोगिता के निर्णायक-भावना भट्ट तिवारी, सौरभ फर्त्याल, ललित बोहरा व साक्षी कांडपाल थे।
यहाँ ऑनलाइन वोटिंग में बेस्ट मॉम की विजेता बनी हिमानी भट्ट।
संस्था के संस्थापक/अध्यक्ष-रिम्पी बिष्ट ने बताया की लॉक डाउन में घर में बैठे बैठे मनोरंजन के साथ साथ अपनी प्रतिभा तराशने के लिए यह प्रतियोगिता करायी गयी थी।
उन्होंने बताया कि इस प्रतियोगिता से नारी शक्ति को अपनी छुपी हुई प्रतिभा दिखाने का यह बेहतरीन मंच रहा, जिसमे प्रतिभागी के साथ-साथ सोशल मीडिया की जनता ने भी सहभागिता की, जोकि अपने आप में अनूठा अनुभव था।
प्रतियोगिता के कॉर्डिनेटर संस्था उपाध्यक्ष-दीप्ति जोशी व कार्यक्रम अधिकारी-प्रियंका गोस्वामी थी।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें