नैनीताल-CDO ने स्वास्थ्य-उपचार एवं अवस्थापना सुविधाओं की समीक्षा
नैनीताल। आज नरेंद्र सिंह भंडारी मुख्य विकास अधिकारी/ अध्यक्ष, चिकित्सा प्रबंधन समिति भवाली एवं भीमताल द्वारा संबंधित चिकित्सालयो मे संचालित स्वास्थ्य उपचार एवं अवस्थापना सुविधाओं की समीक्षा की गई । बैठक में अध्यक्ष चिकित्सा प्रबंधन समिति द्वारा संबंधित चिकित्सालयो के चिकित्सा अधीक्षकों को निर्देश दिए गए कि वर्तमान में कोबिड आदि के दृष्टिगत दैनिक रूप से सभी रोगियों के स्वास्थ्य परीक्षण तत्परता से कराये जाय तथा चिकित्सालय में सामान्य एवं गंभीर रोगियों के उपचार की व्यवस्था को भी दुरुस्त रखते रोगियो का सघन स्वास्थ्य परीक्षण करें। चिकित्सा प्रबंधन समिति भवाली की बैठक में चिकित्सा अधीक्षक द्वारा प्रस्तुत रूपया 6 लाख तथा चिकित्सा प्रबंधन समिति भीमताल हेतु रुपया 2 लाख के प्रस्ताव अनुमोदित किये गए।

मुख्य विकास अधिकारी/अध्यक्ष चिकित्सा प्रबंधन समिति द्वारा निर्देश दिए गए कि सामग्री की आपूर्ति मे गुणवत्ता एवं प्रोक्योरमेंट रूल्स का अनुपालन भी सुनिश्चित कराया जाए। बैठक संपन्न होने के उपरांत मुख्य विकास अधिकारी द्वारा प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र हेडियागांव (भीमताल) का आकस्मिक निरीक्षण डॉक्टर जगदीश जोशी ACMO नैनीताल की उपस्थिति में किया गया तथा स्वास्थ्य सेवाओं की समीक्षा भी की गई स्वास्थ्य केंद्र में संचालित सभी व्यवस्थाएं संतोषजनक पाई गई। प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र में वाहय रोगी पंजीकरण कम पाये जाने के दृष्टिगत निर्देश दिए गए की चिकित्सा प्रभारी इस चिकित्सालय के निकटवर्ती गांव में स्वास्थ्य शिविर लगा कर जन सामान्य को अवगत कराएं की प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर आवश्यक अवस्थापना सुविधाएं एवं चिकित्सक उपलब्ध है।
बैठक में ईसीएमओ डॉक्टर जोशी डॉक्टर एलम जोशी चिकित्सा अधीक्षक भीमताल डॉक्टर सुधीर कन्याल पुलिस अधीक्षक वाली खंड विकास अधिकारी दिनेश अधिकारी, श्री अनिल परिहार अपर सहायक अभियंता जल संस्थान के अतिरिक्त स्वैच्छिक संगठनों के नामित पदाधिकारी आदि उपस्थित थे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें