नैनीताल:- 10 वीं पुण्यतिथि पर याद किए गए गिर्दा
:-परिवार से जुड़े (बिरादर )लोगों ने गिरीश तिवारी गिर्दा को किया याद
नैनीताल:-गिरीश चंद तिवारी गिर्दा की 10 वीं पुण्यतिथि के अवसर पर संस्कृतिकर्मी गौरीशंकर काण्डपाल के द्वारा घर के ही बच्चों को लेकर एक छोटी सी चर्चा परिचर्चा और गीत श्रृंखला आयोजित की । जिसके अंतर्गत उत्तराखंड के प्रसिद्ध जनकवि गिरीश तिवारी के जीवन परिचय के बारे में बताया एवं उनके गीत उत्तराखंड मेरी मातृभूमि मातृभूमि, य मेरी पितृभूमि, ओ भूमि तेरी जय जयकारा ।
आज हिमाल तुमन कैं धत्यूं छौ , जागो जागो हो मेरे लाल गाकर उनको श्रद्धा सुमन अर्पित किए।
नवाबी रोड स्थित जयश्री तिवारी के घर पर छोटे बच्चों जिनमें चित्राक्षी तिवारी, प्रणव काण्डपाल, मिताक्षी तिवारी के द्वारा हुड़के की गमक और ढोलक की थाप पर गीत गाए गए।
संस्कृति कर्मी गौरीशंकर कांडपाल का कहना है कि हम छोटे बच्चों में ही अपनी लोक संस्कृति के बीजों को रोपकर अपनी संस्कृति को समृद्ध बना सकते हैं और भावी पीढी को सफलतापूर्वक हस्तांतरित कर सकते हैं।

जय श्री तिवारी ने कहा कि, गिरीश तिवारी गिर्दा उनके परिवार के सशक्त सांस्कृतिक हस्ताक्षर रहे हैं, जिन्हें देश दुनिया के सभी लोग याद करते हैं। उनके गीत भावी पीढ़ी के लिए एक किसी सौगात से कम नहीं। उन्होंने कला और संस्कृति की एक ऐसी छाप छोड़ी है ,जिसके कारण वे युगों तक याद किए जाते रहेंगे।
इस अवसर पर सोनी तिवारी, शांति तिवारी, भूमिका तिवारी, पूनम काण्डपाल आदि मौजूद रहे।
सबसे पहले ख़बरें पाने के लिए -
हमारे व्हाट्सएप समाचार ग्रुप से जुड़ें
फेसबुक पर जुड़ने हेतु पेज़ को लाइक करें
टेलीग्राम ग्रुप से जुड़ने के लिए क्लिक करें
हमारे इस नंबर 9927164214 को अपने व्हाट्सएप ग्रुप में जोड़ें